चेयरमैन के वार्ड में सड़कों की मरम्मत के लिए 20 लाख का टेंडर पास, पार्षदों में नाराजगी बढ़ी

बीएंडआर एडहॉक कमेटी के चेयरमैन जगदीश गग के वार्ड में 20 लाख की लागत से सड़कों का रखरखाव होगी जिसका टेंडर पास हो गया है। इस फैसले के चाैतरफा विराेध के अासार है।

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 07:15 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 11:53 AM (IST)
चेयरमैन के वार्ड में सड़कों की मरम्मत के लिए 20 लाख का टेंडर पास, पार्षदों में नाराजगी बढ़ी
चेयरमैन के वार्ड में सड़कों की मरम्मत के लिए 20 लाख का टेंडर पास, पार्षदों में नाराजगी बढ़ी

जालंधर, जेएनएन। नगर निगम की बिल्डिंग एंड रोड्स (बीएंडआर) एडहॉक कमेटी के चेयरमैन जगदीश गग के वार्ड में 20 लाख की लागत से सड़कों का रखरखाव होगी, जिसका टेंडर पास हो गया है। हालांकि इससे बाकी पार्षदों में नाराजगी बढ़ सकती है। कारण, सड़कों की मरम्मत के लिए हर साल सभी पार्षदों को दस-दस लाख का बजट दिया जाता हैं, लेकिन एडहॉक कमेटी के चेयरमैन के वार्ड के लिए 20 लाख का बजट दिया जा रहा है। इसे लेकर पार्षद पहले भी नाराजगी जता चुके हैं।

यही नहीं, पार्षद शमशेर सिंह खैहरा ने तो इसे गलत करार देते हुए अपने वार्ड के लिए बनाई गई फाइल ही फाड़कर फेंक दी थी। एडहॉक कमेटी में उठेगा फाइल फाड़ने का मुद्दा चेयरमैन गग ने कहा कि शमशेर ने उनके सामने ही फाइल फाड़ी थी। किसी भी सरकारी दस्तावेज को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता। वे यह मुद्दा एडहॉक कमेटी की मीटिंग में रखेंगे और अधिकारियों से भी कहेंगे कि इस पर जो एक्शन बनता है, वो करें। बता दें कि शमशेर भी मांग कर रहे थे कि उनके वार्ड में रखरखाव के लिए 20 लाख का टेंडर लगाया जाए, क्योंकि वहां भी कई काम होने हैं, लेकिन चेयरमैन ने इससे इंकार कर दिया था।

'नए प्लांट के लिए 35 लाख क्विंटल गन्ना करेंगे बांड'

भोगपुर।  सहकारी चीनी मिल भोगपुर के महाप्रबंधक अरुण कुमार अरोड़ा, चेयरमैन परमवीर ¨सह की अगुआई में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, गन्ना विकास अफसर, गन्ना इंस्पेक्टर व मिल सर्वेयर की बैठक हुई। इस दौरान पिड़ाई सीजन 2020-21 के दौरान चलने वाले नए प्लांट के लिए 30 लाख ¨क्वटल गन्ना पिड़ाई व 35 लाख क्विंटल गन्ना बांड करने का फैसला किया गया।

बैठक में निर्णय लिया कि जिन काश्तकारों ने पिछले सीजन में 85 फीसद या इससे अधिक गन्ना मिल को सप्लाई किया था, उनके रकबे के अनुसार इस सीजन खुला बांड किया जाएगा। यदि कोई काश्तकार बांड बढ़ाना चाहता है तो सर्वेयर द्वारा उसकी मांग नोट कर ली जाएगी व अगली बैठक में इस संबंधी फैसला किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी