स्टेशन का पावर सिस्टम बैठा, न लाइटें चलीं न कोच इंडिकेटर

सिटी रेलवे स्टेशन का पावर सिस्टम वीरवार को 40 मिनट के लिए बैठ गया जिस वजह से स्टेशन परिसर में अंधेरा पसर गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 08:28 PM (IST)
स्टेशन का पावर सिस्टम बैठा, न लाइटें चलीं न कोच इंडिकेटर
स्टेशन का पावर सिस्टम बैठा, न लाइटें चलीं न कोच इंडिकेटर

जासं, जालंधर : सिटी रेलवे स्टेशन का पावर सिस्टम वीरवार को 40 मिनट के लिए बैठ गया, जिस वजह से स्टेशन परिसर में अंधेरा पसर गया था। हालांकि पावर सप्लाई और टिकट बुकिग का सिस्टम अलग होने की वजह से केवल कंप्यूटर ही चल रहे थे। ऐसे में कर्मचारी दफ्तरों के दरवाजे खोल कर काम करते रहे और टिकट काउंटरों पर अंधेरे में ही टिकटें बनती रहीं।

दोपहर करीब 12.30 बजे पावर सिस्टम ठप हो जाने के बाद किसी प्रकार की मैनुअल अनाउंसमेंट नहीं हो पा रही थी। कोच इंडिकेटर नहीं चलने के कारण यात्रियों को यही नहीं पता चल पा रहा था कि उनकी रिजर्वेशन का डिब्बा किस स्थान पर आएगा। इस वजह से यात्रियों को इधर से उधर भागकर ट्रेन पकड़नी पड़ी। डिजिटल डिस्पले बोर्ड नहीं चलने के कारण ट्रेनों की स्थिति भी नहीं पता लग पा रही थी। इसके अलावा एटीवीएम मशीनों पर भी असर पड़ा। करीब 40 मिनट बाद 1.10 बजे पावर सिस्टम ठीक हुआ, तब जाकर व्यवस्था सुचारू हुई।

chat bot
आपका साथी