कांग्रेसी भू-माफिया को पंचायती जमीनें खुर्दबुर्द नहीं करने देंगे : अमरी

भाजपा जिला जालंधर देहाती का एक शिष्टमंडल प्रधान अमरजीत सिंह अमरी की अध्यक्षता में एडीसी (डी) विशेष सारंगल से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:00 AM (IST)
कांग्रेसी भू-माफिया को पंचायती जमीनें  खुर्दबुर्द नहीं करने देंगे : अमरी
कांग्रेसी भू-माफिया को पंचायती जमीनें खुर्दबुर्द नहीं करने देंगे : अमरी

जागरण संवाददाता, जालंधर : भाजपा जिला जालंधर देहाती का एक शिष्टमंडल प्रधान अमरजीत सिंह अमरी की अध्यक्षता में एडीसी (डी) विशेष सारंगल से मिला। इस दौरान उन्होंने लिखित शिकायत में कहा कि गांव कंगनीवाल में पंचायती जमीन को कांग्रेसी भू-माफियाओं द्वारा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर खुर्द बुर्द किया जा रहा है।

शिकायत में कहा गया है कि गांव कंगनीवाल की लगभग 184 कनाल जगह को कांग्रेसी भू-माफिआओं ने सरकारी तंत्र के साथ मिलकर खुर्द बुर्द कर दिया है। इस पर एडीसी (डी) ने जल्द जांच करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसमें जो लोग भी संलिप्त होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अमरी ने कहा कि अगर मामले में बनती कार्रवाई नहीं की गई तो संघर्ष तेज करेंगे। भाजपा जल्द ही पूरे पंजाब में कांग्रेस के इस पंचायती जमीनों को हड़पने वाले गिरोह के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव पांजा, जिला जालंधर भाजपा उपप्रधान दिनेश ऐरी, सेक्रेटरी एडवोकेट कृष्ण कुमार, एससी मोर्चा जनरल सेक्रेटरी भूपिदर सिंह कंगनीवाल, उपप्रधान भाजपा युवा मोर्चा वरुण कुमार और अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी