गोराया में एनआरआई महिला का पर्स छीनकर भागा बाइक सवार लुटेरा Jalandhar News

गुरमेज कौर पत्नी परमिंदर सिंह ने बताया कि वह शॉपिंग करने के लिए बाजार आई हुईं थी। जब वह डाकखाना रोड पर पहुंची तो एक नकाबपोश बाइक सवार नौजवान ने उसका पर्स छीन लिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 06:33 PM (IST)
गोराया में एनआरआई महिला का पर्स छीनकर भागा बाइक सवार लुटेरा Jalandhar News
गोराया में एनआरआई महिला का पर्स छीनकर भागा बाइक सवार लुटेरा Jalandhar News

गोराया (जालंधर), जेएनएन। गोराया में दोपहर लगभग 3 बजे नकाबपोश बाइक सवार लुटेरे एनआरआई महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पती मांगा (गोराया) की रहने वाली गुरमेज कौर पत्नी परमिंदर सिंह ने बताया कि वह शॉपिंग करने के लिए बाजार आई हुईं थी। जब वह डाकखाना रोड पर पहुंची तो एक नकाबपोश बाइक सवार नौजवान ने उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गया। उनके चिल्लाने पर लोगों ने लुटेरे का पीछा किया लेकिन तब तक वह फाटक क्रॉस करके भाग चुका था। गुरमेज कौर  ने बताया कि उनके पर्स में पासपोर्ट, बैंक की पासबुक, आधार कार्ड और करीब 50 हजार रुपये की नकदी थी।

गोराया में एनआरआई महिला का पर्स छपटने वाला लुटेरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

पुलिस के अनुसार घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में बाइक सवार लुटेरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। एसएचओ केवल सिंह ने कहा कि पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी