निस्वार्थ प्रेम से मिलते हैं परमात्मा : मुकेश मोहन

कथा के दौरान पूर्व मंत्री अवतार हैनरी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 05:33 PM (IST)
निस्वार्थ प्रेम से मिलते हैं परमात्मा : मुकेश मोहन
निस्वार्थ प्रेम से मिलते हैं परमात्मा : मुकेश मोहन

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री राधा कृष्ण भागवत परिवार की ओर से मस्तराम पार्क, माई हीरां गेट में जारी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में सुदामा प्रसंग का बखान किया गया। इसमें भगवान श्री कृष्ण व सुदामा के प्रेम का संगीतमय व्यख्यान किया गया। कथा के दौरान पूर्व मंत्री अवतार हैनरी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। कथा का आगाज श्री गुरु वंदना के साथ हुआ।

इस दौरान मुकेश मोहन वशिष्ठ (वृंदावन वाले) ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण व सुदामा ने एक-दूसरे से निस्वार्थ प्रेम किया था, जिसे जीवन में अपनाने की जरूरत है। भगवान के साथ निस्वार्थ प्रेम करने से जीवन में कभी कोई कमी नहीं रहती। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन नरेश गुप्ता, उप-चेयरमैन वरिदर मोहन, प्रधान राजिदर सोई, महासचिव राकेश गुप्ता, विजय चड्ढा पहलवान, समीर कक्कड़, हतिंदर तलवाड़, करण तिवारी, अश्वनी खन्ना, विवेक कुमार, विकास सोमल, हेमंत खन्ना, रिकू तांगड़ी, बांका मोहन, राम देव वर्मा, मास्टर मोहन लाल, सन्नी शर्मा, अश्वनी लाडी, करतार चंद, गोबिद राय, भारत भूषण, नरश चोपड़ा, राजेश गुप्ता, बृज मोहन शाही, यशपाल, रूबी बब्बर, सौरभ सोबती, राजेश सोनी, मनोज ज्योति, नरिदंर चोपड़ा, अश्वनी हांडा, विनय कुमार, नरिदर गुप्ता, सोनू सेखड़ी, संजय भंडारी, विजय कुमार, तुषार गुप्ता व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी