श्रद्धालुओं ने की आंवला पूजा, दीप दान कर मांगी मन्नतें

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां अन्नपूर्णा मंदिर में जारी आंवला पूजन के क्रम में वीरवार को भक्तों ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 09:00 PM (IST)
श्रद्धालुओं ने की आंवला पूजा, दीप दान कर मांगी मन्नतें
श्रद्धालुओं ने की आंवला पूजा, दीप दान कर मांगी मन्नतें

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां अन्नपूर्णा मंदिर में जारी आंवला पूजन के क्रम में वीरवार को भक्तों ने दीप दान कर मन्नतें मांगी। इस दौरान भक्तों ने आंवले के पेड़ की छांव में बैठकर भोजन किया व परिवार के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने आंवला के पेड़ पर मौली बांधकर परिवार के लिए मन्नत मांगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए राजेश ज्योति ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में तीन नवंबर को 365 जोत जलाई जाएंगी और दीप दान किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में 24 सीढि़यां उतर कर आते एक कुएं के पास भी दीये जलाए।

chat bot
आपका साथी