अजनाला में गाड़ी साइड में करने को लेकर भिड़ गए दुकानदार, फायरिंग में बाल-बाल बची जान

अजनाला में दुकान के आगे खड़ी गाड़ी हटाने का कहने पर दूसरे दुकानदार ने उस पर हमला कर दिया। संयोगवश वह बच गया। हमलावर की पहचान फतेहगढ़ चूड़ियां रोड निवासी हेमंत सिंह के रूप में बताई गई है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 09:39 AM (IST)
अजनाला में गाड़ी साइड में करने को लेकर भिड़ गए दुकानदार, फायरिंग में बाल-बाल बची जान
अजनाला में दुकान के आगे खड़ी गाड़ी हटाने का कहने पर दूसरे दुकानदार ने उस पर हमला कर दिया।

अजनाला (अमृतसर), जेएनएन। दुकान के आगे खड़ी गाड़ी हटाने का कहने पर दूसरे दुकानदार ने उस पर हमला कर दिया। संयोगवश वह बच गया। हमलावर की पहचान फतेहगढ़ चूड़ियां रोड निवासी हेमंत सिंह के रूप में बताई गई है। अजनाला के वार्ड नंबर तीन निवासी राजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्टेट बैंक आफ इंडिया के पास सुनार की दुकान करता है तथा उसकी दो दुकानें फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर गुरुद्वारा शहीद बाबा जीवन सिंह जी के सामने हैं जिसके अंदर वह अपनी गाड़ी खड़ी करता है।

इसी दुकानों के पास हिम्मत सिंह शटरिंग का काम करता है। जोकि अक्सर उसकी दुकानों के आगे शटरिंग का सामान व ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी कर रखता है। सोमवार देर शाम करीब छह बजे वह अपनी दुकान पर गाड़ी खड़ी करने गया था कि हिम्मत सिंह ने कोई और गाड़ी दुकान के आगे खड़ी कर रखी थी। राजीव कुमार के अनुसार जब उसने हेमंत सिंह को गाड़ी साइड में करने के लिए कहा तो वह उसके साथ गालीगलौज करते हाथापाई पर उतारू हो गया और पास ही घर से पिस्टल लाकर सीधा फायर उसकी तरफ किया। लेकिन किसी ने हेमंत की बाजू ऊपर उठा दी और फायर हवा में हो गया।

इस दौरान हेमंत ने दूसरा फायर उसकी तरफ किया लेकिन गोली पिस्टल में फंस गयी। इसके बाद उसने भाग कर अपनी जान बचाई। सिटी प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में हेमंत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

----------

भैंसे चोरी करने पर केस

भिखीविंड : पट्टी रोड निवासी सुरजीत सिंह नामक किसान की दो भैंसे चोरी हो गई। सुरजीत सिंह ने बताया कि उसके पास 12 भैंसे है। मंगलवार की सुबह पांच बजे पता चला कि दो भैंसे चोरी हो गई है। एएसआइ जस्सा सिंह ने बताया कि मुहरा नसल की भैंसे चोरी होने बाबत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी