Agnipath Scheme: पंजाब पहुंचे राकेश टिकैत बोले, अग्निपथ योजना एक सियासी मसला, सेना प्रमुख राजनीति न करें

आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केशगढ़ साहिब पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम तीनों सेना प्रमुखों का सत्कार करते हैं। अग्निपथ योजना एक राजनीतिक मसला है और इस पर राजनीतिक लोग ही बयान दें। सेना प्रमुखों को दखल नहीं देना चाहिए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 22 Jun 2022 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2022 07:07 PM (IST)
Agnipath Scheme: पंजाब पहुंचे राकेश टिकैत बोले, अग्निपथ योजना एक सियासी मसला, सेना प्रमुख राजनीति न करें
भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत को सम्मानित करते हुए एसजीपीसी सदस्य।

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब (रुपनगर)। भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने बुधवार को तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम तीनों सेना प्रमुखों का सत्कार करते हैं, लेकिन अग्निपथ योजना एक राजनीतिक मसला है और इस पर राजनीतिक लोग ही बयान दें। सेना प्रमुख राजनीति न करें। जहां-जहां सेना ने राजनीति की है, वहां तख्तापलट हुए हैं। वह गलत परंपरा न डालें।

राकेश टिकैत तख्त श्री केसगढ़ साहिब में तीनों कृषि कानून वापस होने के बाद शुकराने के तौर पर पहुंचे थे। टिकैत ने कहा कि दिल्ली में जब तीन कृषि कानून के खिलाफ जीत प्राप्त की तो हमने श्री दरबार साहिब व तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने आना था। किसी कारण वह उस समय तख्त श्री केसगढ़ साहिब नहीं आ पाए। उन्होंने मंगलवार रात तख्त श्री केसगढ़ साहिब पहुंचकर माथा टेका।

अग्निपथ योजना पर उन्होंने कहा कि 4 साल में भर्ती होती है, रिटायर नहीं। हम इसके खिलाफ 24 तारीख को विरोध दर्ज करवा रहे हैं। बच्चे इसका पहले ही विरोध कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अपील की कि वह हिंसा की तरफ न जाएं क्योंकि सरकारें अपने लोग भेजकर अक्सर हिंसा करवाती है। इस तरह की घटनाएं कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में भी देखी गई थीं। 

एमएसपी पर किसानों के साथ

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के किसानों की भी बहुत समस्याएं है क्योंकि वह पहाड़ी क्षेत्र में रहते हैं। वह एकत्र होकर अपनी समस्याओं संबंधी विचार नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ मिलकर एमएसपी के दामों संबंधी विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक भारत सरकार राज्य को मदद नहीं करेगी तब तक कोई भी राज्य एमएसपी पर खरीद नहीं कर सकता।

इस मौके पर उन्हें सम्मानित करने वालों में हिमाचल प्रदेश से एसजीपीसी के मेंबर डा. दलजीत सिंह भिंडर, मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला, मैनेजर गुरदीप सिंह कंग, अमरिंदर सिंह नाटी राज्य प्रधान भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश, एडीशनल मैनेजर हरदेव सिंह, मनजिंदर सिंह बराड़, नंबरदार गुरचरन सिंह, जरनैल सिंह सनौली मजारा, अजय शर्मा, अरजिंदर सिंह ,अवतार सिंह परमजीत सिंह नालागढ़ आदि उपस्थित थे।

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई

chat bot
आपका साथी