सिगरेटनोशी के खिलाफ गढ़ा में किया प्रचार

जागरण संवाददाता, जालंधर : सिख तालमेल कमेटी के बाद गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह भी सिगरेटनोशी के

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 10:53 PM (IST)
सिगरेटनोशी के खिलाफ गढ़ा में किया प्रचार

जागरण संवाददाता, जालंधर : सिख तालमेल कमेटी के बाद गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह भी सिगरेटनोशी के खिलाफ उतर आया है, इस क्रम में प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूपिंदरपाल सिंह खालसा ने टीम के साथ गढ़ा में सिगरेटनोशी के खिलाफ प्रचार किया। इससे पूर्व गुरुद्वारा साहिब में नि:शुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसका उद्घाटन गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के प्रधान भूपिंदरपाल सिंह खालसा ने किया।

इस मौके पर डॉ. ज्योति, डॉ. मान, डॉ. पुष्विंदर कौर, डॉ. ऋषि, डॉ. पुनीत, डॉ. सुखदेव रत्न व डॉ. राजेश ने 483 मरीजों की जांच की। कमेटी की तरफ से जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इसके उपरांत खालसा ने कहा कि सिगरेटनोशी न सिर्फ लोगों को मौत के रास्ते पर लेकर जा रही है, बल्कि इससे उठता धुंआ उन लोगों को भी नुकसान पहुंचा रहा है जो सिगरेट नहीं पीते है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। इसी तरह पुलिस व सेहत विभाग को संयुक्त प्रयास करते हुए इस पर नकेल कसनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सहयोग देने वाली डाक्टरों की टीम को सिरोपा देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी