पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स के नोटिस भेजने का विरोध

ट्रेडर्स फोरम जालंधर ने राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा कारोबारियों को पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स भेजने का विरोध जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:28 PM (IST)
पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स के नोटिस भेजने का विरोध
पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स के नोटिस भेजने का विरोध

जागरण संवाददाता, जालंधर

ट्रेडर्स फोरम जालंधर ने राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा कारोबारियों को पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स के नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू करने का विरोध जताया है। फोरम ने इसे कारोबारियों के साथ अन्याय बताया है। फोरम के रविंदर धीर, अमित सहगल, बलजीत सिंह आहलुवालिया, अरुण बजाज, विपन प्रिजा, सुरेश गुप्ता, संदीप गांधी एवं राकेश गुप्ता ने संयुक्त बयान में कहा है कि विगत एक वर्ष से महामारी से जूझ रहे कारोबारियों एव व्यापारियों को राहत प्रदान करने के बजाय राज्य सरकार के विभाग लगातार नए फरमान जारी कर रहे हैं। ट्रेडर्स फोरम जालंधर इन नोटिसों का विरोध करती है। राज्य सरकार को यह बात समझ लेनी चाहिए कि व्यापारी एवं कारोबारी इस समय ऐसे किसी भी बोझ को सहन करने की स्थिति में नहीं है। तुरंत प्रभाव से यह नोटिस स्थगित किए जाएं अन्यथा इनका विरोध किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी