आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट निर्धारित समय से साढ़े चार घंटे लेट Jalandhar News

आदमपुर-दिल्ली के मध्य उड़ान भरने वाली फ्लाइट के लेट होने का सिलसिला जारी है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:13 PM (IST)
आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट निर्धारित समय से साढ़े चार घंटे लेट Jalandhar News
आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट निर्धारित समय से साढ़े चार घंटे लेट Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। किसी ना किसी कारण से आदमपुर-दिल्ली के मध्य उड़ान भरने वाली फ्लाइट के लेट होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को एक बार फिर से फ्लाइट अपने निर्धारित समय से साढ़े 4 घंटे तक पिछड़ गई। फ्लाइट का संचालन एयरफोर्स की तरफ से जारी किए गए नोटैम (नोटिस टू एयरमैन) के मुताबिक सुबह 10:35 पर होना था, लेकिन यह फ्लाइट बाद दोपहर तीन बजे दिल्ली के लिए उड़ान भर सकी। आदमपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइंग संबंधी गतिविधियों के चलते एयरफोर्स की तरफ से नोटैम जारी किया गया था, जिसके तहत सिविल फ्लाइट को तीन दिन (मंगलवार बुधवार एवं वीरवार) लिए 10:35 पर दिल्ली के लिए टेक ऑफ करने की अंतिम समय अवधि प्रदान की गई थी।

तीन दिन के लिए जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक फ्लाइट को हर हाल में सुबह 10:15 बजे तक आदमपुर में लैंड कर जाना चाहिए था ताकि फ्लाइट 10.35 पर वापस दिल्ली के लिए उड़ान भर जाती लेकिन फ्लाइट लेट हो गई। फ्लाइट दोपहर 1:13 बजे पर आदमपुर के लिए रवाना हुई। फिर, 2:10 बजे आदमपुर में लैंड करने के बाद लगभग 50 मिनट बाद 3 बजे वापस दिल्ली के लिए टेक ऑफ कर गई।

इससे पहले मंगलवार को तय समय में उड़ान न भर पाने के चलते स्पाइसजेट के विमान को तीन घंटे तक आदमपुर में ही इंतजार करना पड़ा था। विमान टेकऑफ के लिए टैक्सी ट्रैक से रनवे की तरफ रवाना भी हो चुका था, लेकिन बीच में ही विमान को वापस टरमेक पर लाया गया और यात्रियों को विमान में से उतार लिया गया। मंगलवार को विमान तय समय पर आदमपुर में लैंड कर गया था, लेकिन वापस दिल्ली के लिए 10.35 पर टेक ऑफ करने में कुछ मिनट की देरी हुई।

इसी बीच सिविल फ्लाइट के लिए निर्धारित समयावधि खत्म हो गई जिसके बाद रनवे की तरफ बढ़ रहे विमान को वापस बुला लिया गया। एयरफोर्स की गतिविधियां लगभग 3 घंटे तक चलीं, इस कारण यात्रियों को विमान से उतार कर पैसेंजर लाउंज में बिठाया पड़ा था। शुक्रवार को फिर से फ्लाइट विंटर शेड्यूल के मुताबिक ही आदमपुर से दिल्ली के लिए 11:40 बजे उड़ान भरेगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी