Punjab Scholarship Scam: आप ने मांगा मंत्री धर्मसोत का इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष चीमा की अगुआई में फूंका पुतला

नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के मौजूदा जज या सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 03:18 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 03:18 PM (IST)
Punjab Scholarship Scam: आप ने मांगा मंत्री धर्मसोत का इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष चीमा की अगुआई में फूंका पुतला
Punjab Scholarship Scam: आप ने मांगा मंत्री धर्मसोत का इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष चीमा की अगुआई में फूंका पुतला

जालंधर, जेएनएन। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में हुए घोटाले ने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को एक बार फिर से सरकार के खिलाफ लामबंद होने का मौका दे दिया है। सोमवार को यहां जिला प्रशासकीय परिसर के सामने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ सदस्य एवं पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का इस्तीफा मांगा और पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के मौजूदा जज या सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

धरने के दौरान ही तलवंडी साबो से आप की विधायक प्रो. बरजिंदर कौर ने साथ के ही पंडाल में ही जारी अकाली दल के धरने पर भी कटाक्ष किया। प्रो. बरजिंदर कौर ने कहा कि अकाली दल की सरकार के दौरान पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ। कांग्रेस की तरफ से तब यह दावा किया गया था कि सरकार बनाते ही इसकी गहन जांच करवाई जाएगी और अकालियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी, लेकिन कांग्रेस सरकार के बनते ही ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उलटा, कांग्रेस सरकार के ही कैबिनेट मंत्री ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत मिले पैसे में करोड़ों का घोटाला कर डाला।

इस मौके पर आप पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. शिव दयाल माली, पूर्व आईपीएस अधिकारी करतार सिंह, एडवोकेट कश्मीर सिंह, बलवंत भाटिया, दर्शन लाल भगत समेत आप कार्यकर्ता मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी