श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित वेबिनार करवाया

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज जालंधर में आनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 07:35 PM (IST)
श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित वेबिनार करवाया
श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित वेबिनार करवाया

जागरण संवाददाता, जालंधर: पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज जालंधर में आनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसके तहत मंगलवार को 11 बजे आनलाइन राज्य स्तरीय वेबिनार करवाया गया। बेबिनार में पंजाब के अलग-अलग कालेजों के विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया।

वेबिनार में सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ हिमाचल प्रदेश के चांसलर हरमोहिंदर सिंह बेदी ने मुख्य प्रवक्ता के तौर पर शिरकत की। उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं के हर पक्ष की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित कार्यक्रम विद्यार्थियों को गुरुओं के साथ जोड़ेंगे।

इससे पहले प्रो.डा. कमलेश सिंह दुग्गल ने प्रो. डा. हरमोहिंदर सिंह बेदी का स्वागत करते हुए आनलाइन राज्य स्तरीय वेबिनार को शुरू करवाया। मंच का संचालन सिमरनप्रीत कौर और प्रो. गुरप्रीत कौर ने किया। प्रो. जय दीप कौर ने बतौर तकनीकी माहिर देखरेख की। इसके इलावा बीते दिनों गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज जालंधर में आनलाइन क्विज मुकाबला भी करवाया गया, जिसमें गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं और जीवन के बारे में प्रोफेसर सिमरनप्रीत कौर (पंजाबी), प्रोफेसर गुरप्रीत कौर (अंग्रेजी), प्रोफेसर मनजीत सिंह (पंजाबी) और प्रोफेसर जैदीप कौर (कंप्यूटर विज्ञान) ने प्रकाश डाला। लगभग 200 विद्यार्थियों ने पंजाब के अलग-अलग कालेजों से इस मुकाबले में भाग लिया। इसके अलावा अलग-अलग कालेजों के विद्यार्थियों की तरफ से भाषण प्रतियोगिता संबंधित वीडियो बना कर भेजी गई। प्रोफेसर सिमरनप्रीत कौर (पंजाबी), प्रोफेसर गुरप्रीत कौर (अंग्रेजी) और प्रोफेसर जैदीप कौर कंप्यूटर विज्ञान ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बड़े सभ्यक ढंग के साथ किया। लगभग 30 अलग -अलग कालेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें हरमन सोहल जीएनडीयू कालेज, जालंधर ने पहला, साक्षी शर्मा लायलपुर खालसा कालेज जालंधर और लतिशा लूथरा, एपीजे कालेज आफ फाइन आर्टस जालंधर ने दूसरा और सिमरन साहनी जीएनडीयू जालंधर और पूनम कुमारी लायलपुर खालसा कालेज, जालंधर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी