जालंधर के 13 सहित राज्य 91 मुलाजिम बर्खास्त

सेहत विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में नेशनल हेल्थ मिशन के बैनर तले तैनात 91 मुलाजिमों को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 10:06 PM (IST)
जालंधर के 13 सहित राज्य 91 मुलाजिम बर्खास्त
जालंधर के 13 सहित राज्य 91 मुलाजिम बर्खास्त

जागरण संवाददाता, जालंधर : सेहत विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के बैनर तले तैनात 91 मुलाजिमों को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं। लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे मुलाजिमों पर सोमवार को सेहत विभाग की गाज गिरी। इनमें सबसे ज्यादा जालंधर के 13 मुलाजिम शामिल हैं।

सेहत विभाग के मिशन डायरेक्टर कुमार राहुल ने सोमवार को जारी आदेश में कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों में ठेके पर तैनात मुलाजिमों को अन अधिकारिक तौर पर गैरहाजिर रहने को लेकर 28 सितंबर को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था। इस संबंध में विभाग ने इन मुलाजिमों को नोटिस जारी किया था। इन मुलाजिमों ने निर्धारित समय में गैरहाजिर रहने संबंधी कोई स्पष्टीकरण पेश नहीं किया। इसके बाद नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब की नीतियों के आधार पर अनअधिकारिक तौर पर गैरहाजिर रहने की वजह से इन मुलाजिमों की ठेके पर चल रही सेवाएं तुरंत प्रभाव से खत्म करने के आदेश जारी किए गए हैं।

इनमें सबसे ज्यादा जालंधर के 13 मुलाजिम भी शामिल हैं। इनमें सीएचसी बड़ा पिड से सूचना सहायक शशिका, सीएचसी लोहियां खास से स्टाफ नर्स रमनदीप कौर, सब सेंटर पूनीयां से एएनएम कमलजीत कौर, सीएचसी बड़ा पिड से ब्लाक आंकड़ा सहायक दीपक कुमार व स्टाफ नर्स ज्योति, सीएचसी करतारपुर से फार्मासिस्ट मनोज कुमार, स्टाफ नर्स मंजीत कौर, एएनएम सतिदर कौर व सब सेंटर हीरापुर करतारपुर से एएनएम जसबीर कौर, सीएचसी आदमपुर से फार्मासिस्ट मीनू ग्रोवर, पीचसी बिलगा से स्टाफ नर्स गगनदीप कौर व नवदीप गिल तथा यूपीएचसी धन्नोवाली से लैब टेक्नीशियन रमनदीप कौर शामिल हैं। इसके अलावा अमृतसर से चार, बरनाला से एक, बठिडा से छह, फतेहगढ़ साहिब से दो, फाजिल्का से पांच, फिरोजपुर से छह, गुरदासपुर से सात, होशियारपुर से छह, कपूरथला से नौ, लुधियाना से चार, मोगा से पांच, मोहाली से नौ, मुक्तसर, नवांशहर व संगरूर से एक-एक, पटियाला से पांच, रूपनगर से दो तथा तरनतारन से तीन मुलाजिमों को बर्खास्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी