रुड़कां कलां में 8वीं एजुकेशनल फुटबॉल लीग शुरू

वाईएफसी रुड़का करवाई जा रही आठवीं एजुकेशनल फुटबॉल लीग सोमवार को वाईएफसी रुड़का कलां के खेल मैदान में हुआ। लीग के साथ-साथ अंतररष्ट्रीय महिला फुटबॉल फेस्टिवल का भी उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 06:42 PM (IST)
रुड़कां कलां में 8वीं एजुकेशनल फुटबॉल लीग शुरू
रुड़कां कलां में 8वीं एजुकेशनल फुटबॉल लीग शुरू

संवाद सहयोगी, गोराया : वाईएफसी रुड़का करवाई जा रही आठवीं एजुकेशनल फुटबॉल लीग सोमवार को वाईएफसी रुड़का कलां के खेल मैदान में हुआ। लीग के साथ-साथ अंतररष्ट्रीय महिला फुटबॉल फेस्टिवल का भी उद्घाटन किया गया। इस फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा, इंग्लैंड, जर्मन, इजरायल, रवांडा, कीनिया, दक्षिण अफ्रीका, कंबोडिया, चिल्ली, ब्राजील, पैरागुए, नेपाल व राष्ट्रीय स्तर पर मुंबई, नागपुर, झारखंड, बंगलूर, मिजोरम व पंजाब की टीमों ने भाग लिया। इसके अलावा अंतररष्ट्रीय संस्था फुटबॉल ग्लोबल लर्निग की मी¨टग में दुनिया के कई देशों से एफएलजी के मेंबरों ने हिस्सा लिया।

समारोह में मुख्य मेहमान पंजाब की स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर अमृत गिल शामिल हुईं। इस मौके वरिष्ठ यूथ कांग्रेस नेता बिक्रमजीत ¨सह चौधरी, जनरेशन अमे¨जग से हाला खालिफ, अलवीरा व फीफा फुटबॉल व‌र्ल्ड कप 2020 की कमेटी मेंबर जोहाना बारकाट, किक फेयर से नदाइन व डेविड ने विशेष मेहमान के तौर पर समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके कुल¨वद्र ¨सह संधू, गुर¨वद्र ¨सह संधू पूर्व सरपंच, दलजीत कुमार ¨रडी मैंबर ब्लॉक समिति, ¨शदा बी.ए. पूर्व जिला परिषद मेंबर, लु¨पद्र कुमार, संतोख ¨सह बासी, संजीव परमार, अर्जुन ¨सह नंबरदार, डा. लेखराज लवली, र¨मद्रजीत ¨सह नंबरदार, जसप्रीत ¨सह मनकू सरपंच अट्टा, बलवीर ¨सह बिट्टू प्रधान नार्थ फैडरेशन, सुखजीत लाली, लोक गायक बलराज बिलगा, बूटा राम घई, बलवीर ¨सह प्रधान, सोहन ¨सह संधू, जसकरन ¨सह संधू, गुरमेल ¨सह संधू, अनवर अली, बख¨शद्र ¨सह, भजन ¨सह बारीया, अमनदीप ¨सह मरवाहा, अंशुल रिशी, बीबी गुरबखश कौर, कुलवंत बंटी, ज¨तद्र शमर, बाबा ¨चता भगत कमेटी, मोहन ¨सह संधू, सुरजीत ¨सह संधू, प्रदीप कौशल, जसवीर ¨सह बीरी, जगतार ¨सह तारा, मा. गौतम जी, सतपाल तिवाड़ी, शाम कुमार मैनी, डा. राजेश मैनी, विश्वामित्र तिवाड़ी, थाना प्रमुख गोराया पर¨मद्र ¨सह, चौंकी इंचार्ज बखशीश ¨सह, सत¨वद्र ¨रका, गुर¨वद्र ¨सह ढंडा, कलेर रंधावा, रनजीत ¨सह राणा, नवदीप ¨सह बिल्ला, मक्खन ¨सह संधू, विक्की, जसदीप ¨सह भोगल, जगदीप ¨सह, संदीप ¨सह, दीपा लंबड़, कुलजीत ¨सह, गुरमीत ¨सह, क्रांतीपाल ¨सह, द¨वद्र ¨सह, हरजीत ¨सह, हरने ¨सह, लैंबर ¨सह, हरभजन लाल, हरजीत तलवाड़, कुल¨वद्र भाथ, बलजीत जस्सी, कुलदीप कीपा, चंदन तिवाड़ी, रोहित तिवाड़ी, मनदीप भोगल आदि मौजूद थे। कनाडा ने ढिंगरिया की टीम ोक 4-3 से हराया

समारोह की शुरुआत में फुटबॉल-3 फुटबॉल के मैच करवाए गए। फुटबॉल-3 का मैच फेस्टिवल की टीमों में हुआ। इसके बाद हुए फुटबॉल के मैच में ओटावा फिऊटोरो कनाडा की टीम ने फुटबॉल अकैडमी मजारा ¨ढगरियां को 4-3 से हराया। इसके अलावा रॉयल ¨कग्स यूएसए की टीम को हराकर बे-एरिया स्पो‌र्ट्स क्लब कैलिफोरर्निया ने बे-एरिया स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा स्पांसर मैच जीतकर 1.75 लाख रुपये का इनाम जीता। रॉयल किंग्स ने 75 हजार रुपये जीते।

कबड्डी में जग्गा बने बेस्ट जाफी व कमल बेस्ट रेडर

कबड्डी के शो मैच में बेस्ट जाफी जग्गा चिट्टी व बेस्ट रेडर कमल नवां¨पड को 21-21 हजार रुपए का इनाम दिया गया। समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग सभ्याचारक प्रोग्राम भी पेश किया गया। पंजाब के प्रसिद्ध गायक कमल हीर ने देश-विदेश से आई टीमों व दर्शकों का मनोरंजन किया।

chat bot
आपका साथी