अब विस्फोटक ढूंढना होगा आसान, फ‍िल्लौर पुलिस अकादमी को मिले 48 नए डॉग

फिल्लौर में महाराजा रंजीत सिंह पंजाब पुलिस अकादमी में 48 नए डॉग शामिल किए गए हैं। यह जानकारी अकादमी के एडमिन कम एसएसपी रवचरण सिंह बराड़ ने दी।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 08:49 AM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 08:49 AM (IST)
अब विस्फोटक ढूंढना होगा आसान, फ‍िल्लौर पुलिस अकादमी को मिले 48 नए डॉग
अब विस्फोटक ढूंढना होगा आसान, फ‍िल्लौर पुलिस अकादमी को मिले 48 नए डॉग

जेएनएन, फिल्लौर। फिल्लौर में महाराजा रंजीत सिंह पंजाब पुलिस अकादमी में 48 नए डॉग शामिल किए गए हैं। यह जानकारी अकादमी के एडमिन कम एसएसपी रवचरण सिंह बराड़ ने दी।  उन्होंने बताया कि डॉग एक समझदार जानवर है और जहां पुलिस नहीं पहुंच पाती, वहां पहुंच अपना काम बाखूबी निभाते हैं।

मामला चाहे विस्फोटक ढूंढने, नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने और वीआइपी सुरक्षा का हो या फिर दबे इंसानों को ढूंढने का, ये डॉग हर जगह अपनी भूमिका बाखूबी निभाते हैं। अकादमी में चल रहे डॉग सेंटर में डॉग्स को पूरी तरह तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि इनकी ट्रेनिंग में लाखों का खर्च आएगा।

उन्होंने कहा कि अब 48 विभिन्न नस्लों के डॉग शामिल किए गए हैं, जिनकी 6 से 8 महीने तक ट्रेनिंग होगी। इसमें डाबरमैन, लैब्रा, जर्मन शैफर्ड आदि भी शामिल हैं। खरीदे गए सभी डॉग की उम्र 30 दिन है, जिन्हें आज से ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी