शहर की 40 प्रतिशत सड़कों पर कब्जा, औपचारिकता बनी निगम की कार्रवाई

शहर की 40 प्रतिशत सड़कें अतिक्रमणकारियों के कब्जे में जा चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 07:30 AM (IST)
शहर की 40 प्रतिशत सड़कों पर कब्जा, औपचारिकता बनी निगम की कार्रवाई
शहर की 40 प्रतिशत सड़कों पर कब्जा, औपचारिकता बनी निगम की कार्रवाई

शाम सहगल, जालंधर

शहर की 40 प्रतिशत सड़कें अतिक्रमणकारियों के कब्जे में जा चुकी हैं। रात के समय शहर की जो सड़क 60 फुट की नजर आती है, वह दिन चढ़ते ही सिकुड़ कर 35 से 40 फुट तक ही रह जाती है। बाकी की सड़क पर दोनों तरफ से कब्जाधारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया जा रहा है, जो दिन भर शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अतिक्रमण की शिकार जिस सड़क पर एक बार ट्रैफिक जाम हो जाता है, वह लंबे समय तक यथावत ही रहता है। इस बीच निगम की कार्रवाई भी महज औपचारिकता ही साबित हुई है।

शहर के रैनक बाजार, शेखां बाजार, इमाम नासिर व कलां बाजार सहित जिन बाजारों में कभी दिन के समय ही ट्रैक्टर ट्रालियां सहित भारी वाहन प्रवेश कर जाते थे, उन बाजारों में अब दोपहिया वाहनों से भी गुजरना संभव नहीं हो पाता। बाजारों में किए गए कब्जे हटाने की निगम की कार्रवाई भी महज तमाशा बनकर रह गई है। कारण, जैसे ही निगम की तहबाजारी की टीम हुटर बजाते हुए बाजारों में आती है तो कब्जाधारियों द्वारा सामान को आसपास की गलियों में या फिर दुकानों के अंदर कर लिया जाता है। निगम की टीम के लौटते ही फिर से पहले की तरह की कब्जा कर लिया जाता है। निगम की नाक तले होता है अतिक्रमण

श्री राम चौक के पास स्थित नगर निगम के आफिस के सामने वाली रोड पर ही दिन भर कब्जा रहता है। श्री राम चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक तक की सड़क पर दोनों तरफ से रेहड़ियां, स्टाल व होर्डिग्स लगा दिए जाते हैं। इस रोड पर सिविल अस्पताल, थाना डिवीजन नंबर चार तथा कई होटल स्थित हैं। यही कारण है कि शहर के अंदरुनी बाजारों में सबसे खुली इस रोड पर दिन भर ट्रैफिक जाम रहता है। वहीं श्री राम चौक से प्रेस क्लब चौक तक की रोड पर तो रात के समय फास्ट फूड के शोरूम द्वारा पार्किंग करवा दी जाती है। इसी रोड से रोजाना निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी गुजरते हैं। बावजूद इसके कभी भी अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता के साथ नहीं लिया गया है। शहर की स्मार्ट रोड पर भी कब्जा

भले ही फोकल प्वाइंट के पास ट्रांसपोर्ट नगर बनाकर वहां पर शहर की तमाम ट्रांसपोर्टर्स को शिफ्ट कर दिया गया है, बावजूद इसके पटेल चौक से लेकर वर्कशाप चौक तक के कई ट्रांसपोर्टर यहां से शिफ्ट नहीं हुए है। उन्होंने शहर की स्मार्ट रोड पर ही कब्जा कर लिया है। इस रोड पर अपने गोदाम होने का दावा करते हुए ट्रांसपोर्ट संचालकों ने मेन स्मार्ट रोड ही नहीं बल्कि सर्विस रोड पर कब्जा जमा लिया है। इन सड़कों पर है सबसे अधिक कब्जा

श्री राम चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक से प्रेस क्लब चौक, अली मोहल्ला से लेकर बस्ती अड्डा, पुरानी सब्जी मंडी चौक से होते हुए पटेल चौक से वर्कशाप चौक तक, गुरु नानकपुरा रोड, लाडोवाली रोड, इमाम नासिर, गुड़ मंडी, शेखां बाजार, रैनक बाजार, कलां बाजार सहित प्रमुख इलाके हैं, जहां पर सबसे अधिक कब्जा किया जाता है। कब्जाधारियों को भेजे जाएंगे कोर्ट के नोटिस

नगर निगम के तहबाजारी विभाग के सुपरिंटेंडेंट मनदीप मिट्ठू बताते हैं कि शहर की सड़कों पर हुए कब्जों को लेकर विभाग गंभीर है। ऐसे लोगों को कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत रैनक बाजार से की गई है। अब दुकानदार अदालत में पेश होकर कब्जों को लेकर जवाब देंगे। वहीं, क्रमवार शहर की अन्य सड़कों पर कब्जा करने वालों को भी कोर्ट के ही नोटिस भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी