कोरोना : दो विद्यार्थियों सहित 39 नए मामले

शुक्रवार को कोरोना के 63 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को दो विद्यार्थियों सहित 39 केस आए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 09:46 PM (IST)
कोरोना : दो विद्यार्थियों सहित 39 नए मामले
कोरोना : दो विद्यार्थियों सहित 39 नए मामले

जागरण संवाददाता, जालंधर

शुक्रवार को कोरोना के 63 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को दो विद्यार्थियों सहित 39 केस आए। इनमें पांच अन्य जिलों से संबंधित हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। 63 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और सक्रिय मरीजों की संख्या 202 तक हुई। सेहत विभाग के अनुसार जिले में कोरोना के मरीजों में चार बच्चे तथा आठ बुजुर्ग शामिल हैं। नए मामले बुलंदपुर, गोराया, रुड़का खुर्द, अलावलपुर, करतारपुर, शाहकोट, खेड़ा कालोनी, बूटा पिड, शंकर, कोटला जगन, जंडियाला, जीटीबी नगर, मखदुमपुरा तथा भार्गव कैंप से संबंधित है। उधर, जिले में 1,789 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने वालों की कुल संख्या 39,93,791 तक पहुंच गई है। इनमें 19,50,644 पहली, 18,72,353 दूसरी तथा 1,70,794 बूस्टर डोज वाले शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी