11 मरीजों के इलाज के लिए दिए 29 लाख रुपये

डा. अंबेडकर फाउंडेशन नई दिल्ली की तरफ से 11 और मरीजों के इलाज के लिए 29 लाख रुपए की सहायता राशि की मंजूरी दी गई है। फाउंडेशन के मैंबर मनजीत बाली ने बताया कि जालंधर समेत अन्य जिलों के 11 पीड़ित लोगों के लिए उक्त राशि जारी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 01:19 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 01:19 AM (IST)
11 मरीजों के इलाज के लिए दिए 29 लाख रुपये
11 मरीजों के इलाज के लिए दिए 29 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, जालंधर : डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से 11 मरीजों के इलाज के लिए 29 लाख रुपये की सहायता राशि की मंजूरी दी गई है। फाउंडेशन के मेंबर मनजीत बाली ने बताया कि जालंधर समेत अन्य जिलों के 11 पीड़ित लोगों के लिए उक्त राशि जारी हुई है।

उन्होंने बताया कि उक्त मरीजों ने अपने इलाज के लिए समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन चल रही डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन नई दिल्ली से सहायता मांगी थी। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद फाउंडेशन ने राशि मंजूर करके संबंधित अस्पतालों को भेजी गई। सर्किट हाउस में बाबा तीर्थ नाथ जी व बाबा परगट नाथ जी ने उक्त राशि के पत्र पीड़ित लोगों को सौंपे।

इस मौके पर एडवोकेट मोहित भारद्वाज, राम मूर्ति, गोपाल पाली, नवविकाश सिपू, जोगी तलहन, बीरु कोटली, सुशील सोंधी, मनदीप बख्शी, रविंद्र जस्सल, अजमेर सिंह बादल, सरपंच सरबजीत सहोता, सनी हंस, कार्तिक सहोता, परमिदर सिंह, जस्सा नकोदर, मामदू, अमरजीत सिंह थापर, अशवनी अटवाल, संजीव अटवाल, रवि कन्नौजिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी