गर्मी में प्रभावित होने लगी कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम

गर्मी का असर कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम पर भी पड़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 09:07 PM (IST)
गर्मी में प्रभावित होने लगी कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम
गर्मी में प्रभावित होने लगी कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम

जागरण संवाददाता, जालंधर

गर्मी का असर कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम पर भी पड़ने लगा है। सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन लगवाने की संख्या में गिरावट दर्ज होने लगी है। सोमवार को जिले में 2612 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। वहीं बूस्टर लगवाने वालों की संख्या 88 हजार पार हो गई है।

सेहत विभाग के अनुसार जिले में टीमें बच्चों को दूसरी डोज लगाने के लक्ष्य से पिछड़ रही है। वहीं गर्मी बढ़ने की वजह से सेंटरों में डोज लगवाने के लिए आने वाले लोगों की संख्या में गिरावट होने लगी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि जिले में 37,53,507 डोज लग चुकी है। इनमें 19,35,000 पहली, 17,30,305 दूसरी तथा 88,202 बूस्टर डोज वाले शामिल हैं। जिले में 70 हजार के करीब डोज पड़ी है। कोरोना के दो मरीज रिपोर्ट

जालंधर: रविवार को कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य होने के बाद सोमवार को दो नए मामले सामने आए। कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। दो मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। मरीज नूरपुर तथा करतारपुर इलाके से संबंधित हैं। मरीजों में एक युवती और एक बुजुर्ग शामिल है। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हो गई है।

chat bot
आपका साथी