मेरे नैणा विच श्री गुरु रविदास वसदा, नैण खोलां के न..

जागरण संवाददाता, जालंधर : सुंदर सजी श्री गुरु रविदास महाराज की भव्य पालकी साहिब, जिलेभर से उमड़ा स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 08:24 PM (IST)
मेरे नैणा विच श्री गुरु रविदास वसदा, नैण खोलां के न..
मेरे नैणा विच श्री गुरु रविदास वसदा, नैण खोलां के न..

जागरण संवाददाता, जालंधर : सुंदर सजी श्री गुरु रविदास महाराज की भव्य पालकी साहिब, जिलेभर से उमड़ा संगत का हजूम, शबद गायन का निरंतर चल रहा दौर। इन पर मदमस्त होकर झूम रही संगत। मौका था, श्री गुरु रविदास महाराज के 641वें प्रकाशोत्सव को लेकर श्री गुरु रविदास धाम, बूटा मंडी से निकाली गई भव्य शोभायात्रा का।

शोभायात्रा बूटा ¨पड से शुरू होकर, नकोदर रोड, ज्योति चौक, जीटी रोड, कंपनी बाग चौक, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत ¨सह चौक, ¨खगरा गेट, माई हीरां गेट, पटेल चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा, अली मोहल्ला से होते हुए वापिस बूटा मंडी में संपन्न हुई।

संकीर्तम मंडलियों ने किया मंत्रमुग्ध

शोभायात्रा के दौरान वाहनों पर सवार संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मंडली के सदस्यों ने मेरे नैणा विच श्री गुरु रविदास वसदे, नैण खोलां के न तथा हर मन विच श्री गुरु रविदास सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। कई श्रद्धालु नगाड़े बजा रहे थे। शोभायात्रा के रास्तों में सजी स्टेजों पर श्रद्धालु श्री गुरु रविदास जी महाराज की महिमा का बखान कर रहे थे। इस पल को कई श्रद्धालु अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। इस दौरान कई संस्थाओं की तरफ से श्री गुरु रविदास महाराज के जीवन पर आधारित सामग्री वितरित की गई।

विभिन्न संस्थाओं ने किया स्वागत

शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संस्थाओं ने लंगर लगाकर व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इस क्रम में श्री गुरु रविदास एजूकेशनल व चेरिटेबल ट्रस्ट, श्री गुरु रविदास सभा, श्री गुरु रविदास सभा बस्ती दानिशमंदा, सिख तालमेल कमेटी, भावधास सहित कई संस्थाओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लंगर लगाया।

गणमान्यों ने लिया आशीर्वाद

शोभायात्रा के दौरान विभिन्न गणमान्यों ने शामिल होकर श्री गुरु रविदास महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया। जिसमें पंजाब भाजपा के प्रधान व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, सांसद चौधरी संतोख ¨सह, विधायक सुशील ¨रकू, विधायक चौधरी संतोख ¨सह, विधायक र¨जदर बेरी, विधायक पवन कुमार टीनू, पूर्व विधायक केडी भंडारी, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक सर्बजीत ¨सह मक्कड़, वरिष्ठ भाजपा नेता मो¨हदर भगत, जिला भाजपा के प्रधान रमेश शर्मा, हंसराज राणा, सुभाष सौंधी, अविनाश राय खन्ना, अकाली नेता व समाज सेवक सेठ सतपाल मल, ठाकुर दास सुमन, ठाकुर दास सुमन, प्रमोद महे, ओम प्रकाश महे, हरबंस लाल महे, यशपाल महे, चमन लाल महे, सन्नी सहोता, विनोद मद्दी, बंटू सभ्रवाल, गुलजार खोसला, शम्मी लूथर, अनिल सभ्रवाल, विष्णु दत्त, राजन सभ्रवाल, विनोद सहोता, र¨जदर प्रसाद, गोपेश महे, ¨रकू थापर व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी