आलू उत्पादकों ने आधुनिक खेती की जानकारी ली

जंडू¨सघा : इंडो-डच प्रोजेक्ट अधीन बागवानी विभाग पंजाब द्वारा बनाए गए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फॉर पोटेटो ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 07:02 PM (IST)
आलू उत्पादकों ने आधुनिक खेती की जानकारी ली
आलू उत्पादकों ने आधुनिक खेती की जानकारी ली

जंडू¨सघा : इंडो-डच प्रोजेक्ट अधीन बागवानी विभाग पंजाब द्वारा बनाए गए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फॉर पोटेटो गांव धोगड़ी में आलू उत्पादकों को आलू खेती संबंधी नवीनतम तकनीक बारे जानकारी देने के लिए एक सेमिनार व डिमांस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर बागवानी जालंधर डॉ. सतबीर ¨सह ने मुख्य मेहमान व किसानों का स्वागत किया। सेमिनार में जापान की कंपनी जापान एसोसिएशन से आए विशेषज्ञों द्वारा आलू की खेती की नवीनतम व तकनीकी शोध के बारे में जानकारी साझा की गई। सेमिनार में डॉ. पु¨ष्पदर ¨सह औलख, डॉ. सतबीर ¨सह, सहायक डायरेक्टर डॉ. सुखदेव ¨सह, डॉ. परमजीत ¨सह, डॉ. दमनदीप ¨सह, समूह फार्म मैनेजर, बागवानी विभाग पंजाब मौजूद था।

chat bot
आपका साथी