33वें इंटर-यूनिवर्सिटी फेस्ट में एलपीयू ओवरऑल रनर अप

फोटो. 156 जागरण संवाददाता.जालंधर एलपीयू ने 15 पुरस्कारों के साथ एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 07:16 PM (IST)
33वें इंटर-यूनिवर्सिटी फेस्ट में एलपीयू ओवरऑल रनर अप
33वें इंटर-यूनिवर्सिटी फेस्ट में एलपीयू ओवरऑल रनर अप

फोटो. 156

जागरण संवाददाता.जालंधर

एलपीयू ने 15 पुरस्कारों के साथ एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) द्वारा हरियाणा स्थित महर्षि मारकंडेश्वर डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित नॉर्थ जोन के 33वें इंटर यूनिवर्सिटी कल्चरल फैस्ट की ओवरऑल रनर-अप चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत ली है। एलपीयू ने ओवरऑल लिटरेरी चैंपियनशिप व ओवरऑल प्रोसैशन विनर ट्रॉफियों पर भी कब्जा किया। चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों में 4 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल व 6 ब्रांज मैडल भी प्राप्त किए। इसमें उत्तर भारत की 28 यूनिवर्सिटियों से संबंधित 1000 से अधिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इवेंट को भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ यूथ वैलफेयर एंड स्पो‌र्ट्स ने स्पांसर किया था। एलपीयू के विद्यार्थी अब फरवरी में यूनिवर्सिटी ऑफ रांची में आयोजित होने वाले नेशनल यूनि-फैस्ट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तथा उसके बाद मार्च 2018 में ही गुजरात में आयोजित होने जा रहे साऊथ एशियन यूनिवर्सिटी फेस्टीवल (सोफेस्ट) में भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। एलपीयू के 35 स्टूडेंटस ने फोक आर्केस्ट्रा, ऑन द स्पॉट पें¨टग, डिबेट, क्विज, इंडियन ग्रुप सांग, वैस्टर्न ग्रुप सांग, पोस्टर मे¨कग, वन-एकट प्ले, फोक डांस, लाईट वोकल इंडियन, वैस्टर्न सोलो इंस्ट्रूमैंट, एलोकयुशन तथा मिमिक्री के लिए 13 स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते। इस आयोजन में 26 प्रतियोगिताओं में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-प्रदेश व उत्तराखंड के राज्यों से आए स्टूडेंटस ने भारत की सांस्कृतिक विरासत का बाखूबी प्रदर्शन किया। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने विजेताओं को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी