रास्ते में दुर्घटना हो जाए तो तुरंत घायलों की मदद करें : सीपी

संवाद सहयोगी, जालंधर : शाहपुर स्थित सीटी इंस्टीट्यूट में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के बारे में

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 08:45 PM (IST)
रास्ते में दुर्घटना हो जाए तो तुरंत घायलों की मदद करें : सीपी

संवाद सहयोगी, जालंधर : शाहपुर स्थित सीटी इंस्टीट्यूट में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला विशेष तौर पर पहुंचे।

पुलिस कमिश्नर ने विद्यार्थियों के साथ अपने कॉलेज के समय को सांझा किया। उन्होंने अपने कॉलेज के समय की कहानी भी सुनाई। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि हम भारत के वासी कानून के दायरे में आते हैं, इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।

पुलिस कमिश्नर ने विद्यार्थियों से कहा कि आप जब कहीं जा रहे हों और रास्ते में कोई दुर्घटना हो जाए तो तुरंत घायलों की एक अच्छे नागरिक के तौर पर मदद करें। उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाएं। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के चेयरमेन चरणजीत सिंह चन्नी, एडीसीपी ट्रैफिक कुलवंत सिंह हीर तथा एसीपी रीचा अग्निहोत्री, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह के अलावा विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी