विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज के लिए माफी मांगें बादल और चीमा

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिला कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने गत दिवस नवांशहर में एससी विद्यार्थ

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 10:51 PM (IST)
विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज के लिए माफी मांगें बादल और चीमा

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिला कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने गत दिवस नवांशहर में एससी विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्ययंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखभीर सिंह बादल और शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। सरकार का विरोध करने के लिए विभाग सदस्य शुक्रवार को कपूरथला चौक पर एकत्रित हुए और सरकार का पुतला फूंका।

चेयरमैन जगदीश राम समराए ने कहा कि नवांशहर में विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत निजी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा वसूली जा रही फीस को बंद करवाने के लिए डीसी से मिलने जा रहे थे, लेकिन बिना किसी कारण के पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाई। दो दर्जन के करीब विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें लड़कियां भी शामिल थीं। समराए ने मांग की है कि विद्यार्थियों पर लाठियां बरसाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं मुलाजिमों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और घायल विद्यार्थियों का इलाज सरकार की तरफ से करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी