विज्ञापनों से महिला का हो रहा शोषण

संवाद सहयोगी, जालंधर : थिएटर न केवल व्यक्ति को जीवन के नये मुकाम पर ले जाता है, बल्कि उनके व्यतिगत व

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 10:48 PM (IST)
विज्ञापनों से महिला का हो रहा शोषण

संवाद सहयोगी, जालंधर : थिएटर न केवल व्यक्ति को जीवन के नये मुकाम पर ले जाता है, बल्कि उनके व्यतिगत विकास तथा व्यक्तित्व में भी निखार लाता है। जो किसी भी व्यक्ति खास रूप से विद्यार्थियों के लिए अति अवश्यक है। उक्त बात डिप्स संस्था के चेयरमैन गुरबचन सिंह ने विश्व थिएटर दिवस पर डिप्स बेगोवाल कॉलेज में आयोजित नाटकों के मंचन के दौरान कही। विद्यार्थियों ने नाटक के मंचन के माध्यम से विज्ञापनों में बढ़ रहे महिला के शोषण पर कटाक्ष किया। घर के सामान के किए महिला को विज्ञापन में दिखाया जाना सही है किंतु पुरुषों के इत्र,ं शेविंग क्रीम व वस्त्रों में दिखाकर शोषण किया जा रहा है। पंजाबी भाग प्रथम के विद्यार्थियों ने पंजाब सरकार के झूठे वादे तथा दावों पर नाटक का मंचन किया। डायरेक्टर लखविंदर व प्रिंसिपल लक्ष्मी नागपाल ने विद्यार्थियों को समाज में हो रहे गलत कार्य पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी