31 तक क्लीयर होंगी वैट रिफंड की फाइलें

जागरण संवाददाता, जालंधर : टैक्सेशन बार के पदाधिकारियों ने वीरवार को डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कम

By Edited By: Publish:Fri, 06 Mar 2015 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2015 03:52 AM (IST)
31 तक क्लीयर होंगी वैट रिफंड की फाइलें

जागरण संवाददाता, जालंधर :

टैक्सेशन बार के पदाधिकारियों ने वीरवार को डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर सरोजिनी गौतम शारदा के साथ बैठक की। प्रेस सचिव दीपक जेलती ने बताया कि डीईटीसी ने साफ किया है कि साल 2014 तक की वैट रिफंड की सभी फाइलें 31 मार्च 2015 तक क्लीयर कर दी जाएंगी। सभी के वैट रिफंड जारी होंगे, जिन्होंने इसके लिए आवेदन कर रखा है। डीईटीसी ने यह भी साफ किया है कि डिपार्टमेंट में किसी भी काम के लिए सिर्फ वकीलों को ही पेश होने की इजाजत होगी। इसके अलावा व्यापारी को छोड़कर कोई भी दूसरा व्यक्ति पेश नहीं हो सकता। इस अवसर प्रधान परमजीत सिंह, सचिव अनिल चढ्डा, रंजीत सिंह, एसपीएस छाबड़ा, आरएस गोगीया, एसके कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी