ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में हो रही इनोवेशन

संवाद सहयोगी, जालंधर इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमेन चंडीगढ़ चैप्टर की बैठक चंडीगढ़ में हुई। इसम

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 07:19 PM (IST)
ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में हो रही इनोवेशन

संवाद सहयोगी, जालंधर

इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमेन चंडीगढ़ चैप्टर की बैठक चंडीगढ़ में हुई। इसमें आइआइएफ के पूर्व चेयरमैन डॉ. पी. थरेजा ने बताया कि ऑटो मोबाइल सेक्टर में बूस्ट आ रहा है। नई-नई इनोवेशन होने के चलते इंडस्ट्री अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्थिर है। ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में हर दिन कोई न कोई इनोवेशन होती है। विनय लूथरा ने बताया कि आर्थिक मंदी होने के बावजूद इंडस्ट्री स्थिर है। इस दौरान पंजाब चैप्टर के सदस्यों ने केक काटा। इस अवसर पर पंजाब चैप्टर के चेयरमैन जेएमपी इंडस्ट्री के एमडी बलराम कपूर, एपी टूल्स के राजन जैन, प्रितिका आटोकास्ट अजय राय, अलिना ऑटो के शैलिंदर सिंह ंिवशेष रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी