अंबाला में ब्लॉक के कारण 12 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट, 29 जून को लुधियाना तक ही चलेगी शताब्दी

अंबाला सेक्शन में कंस्ट्रक्शन की वजह से ट्रेनों की रफ्तार जहां धीमी है वहीं 29 जून को 11 घंटे का ब्लाक लगाया जा रहा है जिसके कारण 12 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया।

By Edited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 11:26 AM (IST)
अंबाला में ब्लॉक के कारण 12 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट, 29 जून को लुधियाना तक ही चलेगी शताब्दी
अंबाला में ब्लॉक के कारण 12 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट, 29 जून को लुधियाना तक ही चलेगी शताब्दी

जेएनएन, जालंधर।  अंबाला सेक्शन में कंस्ट्रक्शन की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। यहां 29 जून को 11 घंटे का ब्लॉक लगाया जा रहा है। इस कारण 12 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यानी कि उन्हें अपनी मंजिल से कुछ स्टेशन पहले रोककर वहीं से वापसी के लिए चलाया जाएगा। आइए जानते हैं कौन सी ट्रेन कहां से लौट जाएगी।

अमृतसर स्वर्ण शताब्दी (12029-30) को 29 जून को दिल्ली से लुधियाना तक चलाया जाएगा। नई दिल्ली-अमृतसर (12497-98) और बयाना आगरा कैंट पैसेंजर (64951) को फगवाड़ा तक, सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस (12379-80) को 28, 30 जून को दिल्ली तक, इंद्रौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325-26) को 28 औऱ 29 जून को लुधियाना तक, कटिहार एक्सप्रेस (15707-08) को 27 जून को अंबाला कैंट और यहीं से आगे के लिए चलाया जाएगा। इसी तरह 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

कई ट्रेनें देरी से चली

बुधवार को जननायक एक्सप्रेस साढ़े 11 घंटे देरी से चली। दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 15211 करीब साढ़े 11 घंटे, टाटा-मुरी (18101) साढे़ पांच घंटे, हावड़ा से अमृतसर एक्सप्रेस (13049) करीब साढ़े पांच घंटे, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर मेल (13005) डेढ़ घंटा, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (18104) साढ़े 4 घंटे, जबलपुर अटारी एक्सप्रेस 01707 डेढ़ घंटा, अमृतसर से हावड़ा एक्सप्रेस सवा दो घंटे, जैजों दोआबा से जालंधर सिटी करीब एक घंटा, जबलपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा 11449 करीब आधा घंटा, अर्चना एक्सप्रेस (12355) अढ़ाई घंटे, वाराणसी से जम्मूतवी (12237) सवा 2 घंटे, इलाहाबाद से उधमपुर एक्सप्रेस (12431) ढाई घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या एक्सप्रेस (15656) करीब पौना घंटा, गुवाहाटी से जम्मूतवी 15651 पौने 2 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 डेढ़ घंटा, उधमपुर से प्रयागराज डेढ़ घंटा, दुर्गियाना एक्सप्रेस पौने दो घंटे देरी से चलीं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी