जापान दौरे से लौटी आंचल शर्मा

संवाद सहयोगी, जालंधर : एपीजे स्कूल, रामामंडी की बारहवीं कॉमर्स की छात्रा आंचल शर्मा जापान दौरे से वा

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 02:41 AM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 02:41 AM (IST)
जापान दौरे से लौटी आंचल शर्मा

संवाद सहयोगी, जालंधर : एपीजे स्कूल, रामामंडी की बारहवीं कॉमर्स की छात्रा आंचल शर्मा जापान दौरे से वापस लौट आई है। आंचल शर्मा को मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूंमन रिसोर्स एंड डेवेल्पमेंट इंडिया और गवर्नमेंट ऑफ जापान ने स्पांसर किया था। आंचल शर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान वह टोकियो स्थित मेजी र्जिगू शराइन में जैपनीज बोनसाई नामक स्थान देखने पहुंची। इसी के साथ ही जापान का पॉप कल्चर देखने का सुनहरा मौका मिला। टोकियो यूनिवर्सिटी में प्रतिभाशाली व्यक्तियों से मिलने का मौका मिला। आंचल ने बताया कि उसे जापान में एक परिवार के साथ रहने का मौका मिला। परिवार ने उसे देश की सभ्यता, संस्कृति व आपसी एकता से अवगत करवाया। आंचल ने बताया कि जापान के लोग स्वस्थ रहने के लिए आफिस आने-जाने के अधिकतर साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। प्रिंसिपल मधु शर्मा ने आंचल शर्मा को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी