पंजाब पुलिस ने आरसीएफ को 1-0 से हराया

जागरण संवाददाता, जालंधर 28वीं जेसीटी पंजाब स्टेट फुटबाल सुपर लीग के दूसरे आखिरी मैच में शनिवार को

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 02:03 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 02:03 AM (IST)
पंजाब पुलिस ने आरसीएफ को 1-0 से हराया

जागरण संवाददाता, जालंधर

28वीं जेसीटी पंजाब स्टेट फुटबाल सुपर लीग के दूसरे आखिरी मैच में शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में पंजाब पुलिस और रेल कोच फैक्ट्री की टीम आमने-सामने थीं। इस मैच को पंजाब पुलिस ने एकमात्र गोल करके जीत लिया। इस दौरान रेफरी के विवादित निर्णय पर खिलाड़ियों में नोकझोंक भी हुई।

मैच की शुरुआत से ही पंजाब पुलिस आरसीएफ पर हावी रही। मैच के पहले हाफ में पंजाब पुलिस की नौ नंबर की जर्सी पहने हरजिंदर ने 42वें मिनट में रेल कोच फैक्ट्री पर गोल दाग दिया। अभी आरसीएफ की टीम संभल पाती कि 44वें मिनट में ही दूसरा गोल आरसीएफ की पोस्ट में चला दिया गया, लेकिन इस पर विवाद हो गया। रेफरी ने इसे गोल नहीं माना। हुआ यूं कि पंजाब पुलिस के खिलाड़ी ने जब गेंद को आरसीएफ के गोल में डाला तो उसका डिफेंडर पहले ही गिर गया। उधर रेफरी ने सीटी बजा दी और इसे गोल नहीं माना। इसको लेकर पंजाब पुलिस और आरसीएफ में काफी देर तक नोकझोंक हुई। इसके बाद खेल शुरू हुआ तो दोनों टीमों में से कोई एक-दूसरे पर गोल नहीं कर सका और मैच पंजाब पुलिस ने जीत लिया।

chat bot
आपका साथी