घंटों बंद रहा बीएमसी चौक-जवाहर नगर मार्ग

संवाद सहयोगी, जालंधर बीएमसी चौक में बीएसएनएल द्वारा शनिवार को केबल मरम्मत का काम करने के दौरान दिन

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 02:03 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 02:03 AM (IST)
घंटों बंद रहा बीएमसी चौक-जवाहर नगर मार्ग

संवाद सहयोगी, जालंधर

बीएमसी चौक में बीएसएनएल द्वारा शनिवार को केबल मरम्मत का काम करने के दौरान दिनभर रास्ता बंद रहा। इस क्रम में बीएमसी चौक से एपीजे कॉलेज को जाते रास्ते को सुबह से लेकर रात तक बंद रखा गया। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ मरम्मत का दौर देर रात तक जारी रहा।

दरअसल शनिवार को बीएसएनएल के कई नेटवर्क में परेशानी आ रही थी। इसकी रिपेयर बीएमसी चौक स्थित कंपनी के पोल से की जानी थी। इसका काम सुबह से लेकर देर रात तक जारी रहा। इस कारण चौक के रास्ते से होकर जवाहर नगर को जाने वाले मार्ग के दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया। इस कारण लोगों को बीएमसी चौक से जवाहर नगर, गुरु नानक मिशन चौक व इस मार्ग पर जाने के लिए भारी परेशानी हुई। वहीं ट्रैफिक पुलिस को भी रास्ता डाइवर्ट करना पड़ा। इस बारे में बीएसएनएल के सीनियर जीएम एसके निगम ने कहा कि मामला उनके ध्यान में नहीं है। काम करने के दौरान रास्ता बंद करना कंपनी की मजबूरी है।

chat bot
आपका साथी