विजिलेंस जांच की सूचना से इंजीनियरों में दहशत

जागरण संवाददाता, जालंधर रेलवे स्टेशन से भगवान वाल्मीकि गेट तक बने ओल्ड रेलवे रोड के निर्माण में धा

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 02:07 AM (IST)
विजिलेंस जांच की सूचना से इंजीनियरों में दहशत

जागरण संवाददाता, जालंधर

रेलवे स्टेशन से भगवान वाल्मीकि गेट तक बने ओल्ड रेलवे रोड के निर्माण में धांधली को लेकर जांच के लिए विजिलेंस टीम के आने की सूचना से पूरा दिन निगम इंजीनियरों में हड़कंप मचा रहा। सूचना थी कि पूर्व में विजिलेंस को दी गई शिकायत को लेकर स्टेट विजिलेंस की टीम मंगलवार को सड़क की सैंपलिंग करने आने वाली है। इसको लेकर सड़क बनाने वाली सतीश अग्रवाल कंपनी के साथ ही निगम इंजीनियर दहशत में रहे, लेकिन विजिलेंस टीम के नहीं आने पर इंजीनियर व ठेकेदार ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि इंजीनियरों की सेटिंग से फिलहाल पड़ताल टल गई है।

करीब एक करोड़ की लागत से बनी ओल्ड रेलवे रोड बनने के एक माह बाद ही उखड़नी शुरू हो गई थी, जबकि दर्जन भर जगहों पर पैच लग गए थे। संत सिनेमा मार्केट के दुकानदारों ने सड़क निर्माण में धांधली का मसला उठाया था और मेयर व निगम अधिकारियों द्वारा अनसुना करने के बाद विजिलेंस को शिकायत दी थी। बाद में ठेकेदार सुमन अग्रवाल ने मौके पर आकर दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि वो सड़कें व मैनहोल दुरुस्त कर देंगे, लेकिन एक माह बीतने के बावजूद हालात जस के तस हैं।

chat bot
आपका साथी