बाइक चालक को बचाते डिवाइडर पर चढ़ी बस

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 12:59 AM (IST)
बाइक चालक को बचाते डिवाइडर पर चढ़ी बस

संवाद सहयोगी, जालंधर

अमृतसर से आ रही पनबस की बस वेरका मिल्क प्लांट के पास एक लापरवाह बाइक सवार को बचाते-बचाते सड़क व सब-वे के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में बैठी करीब 20 सवारियां बाल-बाल बच गई। बस थोड़ा और आगे बढ़ती तो पलट सकती थी। दूसरी तरफ लापरवाह बाइक चालक फरार हो गया।

अमृतसर से सवारियों को लेकर आ रही पनबस जैसे ही वेरका मिल्क प्लांट के पास पहुंची, दूसरी तरफ से आ रहा एक बाइक चालक डिवाइडर पार कर सामने आ गया। बस चालक ने संभलने की कोशिश की, लेकिन बाइक चालक बस के आगे से निकल गया। स्पीड पर आ रही बस पूरी तरह से बेकाबू हो गई और बल खाती हुई डिवाइडर में जा लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत भागकर सवारियों को बाहर निकलने में मदद की।

क्रेन की सहायता से बस को निकाला बाहर

सवारियों को निकाले जाने के बाद बस को पीछे करने का प्रयास किया, लेकिन इंजन के डिवाइडर में घुसे होने के चलते ऐसा संभव नहीं हुआ। फिर हाईवे पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को बाहर निकाला। सवारियों को अन्य वाहनों से भेजा।

chat bot
आपका साथी