भारत विकास परिषद ने दवाइयां दान दी

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jan 2013 01:38 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2013 01:41 AM (IST)
भारत विकास परिषद ने दवाइयां दान दी

संवाद सहयोगी, बिलगा : भारत विकास परिषद की बिलगा शाखा द्वारा शीला रानी तांगड़ी डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही फ्री होम्योपैथी डिस्पेंसरी के लिए दवाइया दान की गई। इस मौके पर बिलगा शाखा के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि इस परिषद को बिलगा में स्थापित हुए अभी कुछ ही समय हुया है। इस दौरान गांव में पौधे लगाए गए, वाटर कूलर लगाया गया तथा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि परिषद समाज की भलाई के लिए हर समय तैयार रहती है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष तेजा सिंह नंबरदार, सचिव बलराम मधोक, डा. रमन गोगना, जय गोपाल सचदेवा, बलवीर सिंह पलाहा, पुष्कर अरोड़ा, अशोक गुप्ता, रविंदर सुंडा, बलजीत सिंह मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी