मजबूत लोकतंत्र में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका : डीसी

जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में राष्ट्रीय वोटर दिवस आनलाइन तरीके से मनाया गया। इस आयोजन में लोगों व वोटरों को चुनाव में वोट डालने की महत्ता से परिचित करवाने के साथ-साथ मतदान के लिए जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 05:16 PM (IST)
मजबूत लोकतंत्र में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका : डीसी
मजबूत लोकतंत्र में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका : डीसी

जागरण टीम, होशियारपुर : जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में राष्ट्रीय वोटर दिवस आनलाइन तरीके से मनाया गया। इस आयोजन में लोगों व वोटरों को चुनाव में वोट डालने की महत्ता से परिचित करवाने के साथ-साथ मतदान के लिए जागरूक किया गया। डीसी अपनीत रियात की अध्यक्षता में मंगलवार को इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) संदीप सिंह भी मौजूद थे। जिले के स्मार्ट स्कूलों के माध्यम से समूह बूथ लेवल अधिकारियों, स्कूलों के प्रिसिपलों ने आनलाइन समागम में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर डीसी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसे सफल बनाने में मतदाताओं की भूमिका अहम रही है। युवा मतदाताओं को अपना मतदान करने के साथ-साथ दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। क्योंकि वोट का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण अधिकार है। लोकतंत्र के त्योहार में हम सबकी भागीदारी होनी बहुत जरूरी है और हमें बिना किसी लालच में आए अपने विवेक के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर चुनाव के काम में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते उन्होंने कहा कि वह पूरे साल वोट बनाने के काम में लगे रहते हैं तथा चुनाव आने पर उसे पूरी तनदेही से करवाते हैं। इस मौके पर उन्होंने पांच नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिए व युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इससे पहले उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रीय वोटर दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करुणा राजू व देश के मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील चंद्रा का संदेश भी सुनाया गया। इस मौके पर स्वीप जिला नोडल अधिकारी रचना कौर, चुनाव तहसीलदार हरविदर सिंह, कानूनगो दीपक कुमार, चंद्र प्रकाश सैनी, धीरज विशिष्ट, लेक्चरार संदीप सूद आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी