होशियारपुर में सभी योग्य व्यक्तियों की वोट बनेगी : सैनी

एसडीएम -कम -सहायक रजिस्ट्रेशन अधिकारी मेजर शिवराज सिंह बल के मार्गदर्शन में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते अलग-अलग बूथों पर विशेष अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 04:06 PM (IST)
होशियारपुर में सभी योग्य व्यक्तियों की वोट बनेगी : सैनी
होशियारपुर में सभी योग्य व्यक्तियों की वोट बनेगी : सैनी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : एसडीएम -कम -सहायक रजिस्ट्रेशन अधिकारी मेजर शिवराज सिंह बल के मार्गदर्शन में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते अलग-अलग बूथों पर विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत लोगों के फार्म नंबर छह भरकर नए वोट बनाए गए। इसके अलावा जिन लोगों ने अपना घर बदलकर नई जगह पर अपनी रिहाइश कर ली है, उनका फार्म नंबर आठ भरा गया। ताकि वह नई जगह पर अपनी वोट बनवा सकें। चौहाल के बूथ नंबर दो, तीन, चार, पांच, छह पर लगाए गए विशेष कैंप के दौरान यंग वोटर्स व स्कूली बच्चों की वोट बनाने की तरफ विशेष ध्यान दिया गया। वहां पर तैनात बीएलओ ने सुबह से शाम तक बूथ पर आने वाले लोगों के फार्म भरें। अगर कोई चाहे तो वह आनलाइन भी वोट बना सकता है। इसके लिए उसे वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करनी होगी। स्वीप टीम के इंचार्ज चंद्र प्रकाश सैनी ने इन सभी बूथ का दौरा कर वहां चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी योग्य व्यक्तियों की वोट हर हाल में बनाई जाएगी। इसकी रिपोर्ट एसडीएम कम सहायक रजिस्ट्रेशन अधिकारी मेजर शिवराज सिंह बल को देंगे।

chat bot
आपका साथी