वशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

दातारपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी द्वारा ली गई दसवीं की परीक्षा में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 06:00 PM (IST)
वशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी
वशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, दातारपुर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी द्वारा ली गई दसवीं की परीक्षा में वशिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल का नतीजा शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के ¨प्रसिपल दिनकर पराशर और चेयरमैन गिरिधार शर्मा ने बताया कि स्कूल की छात्रा पल्लवी ने 93.1 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम चमकाया। इसी प्रकार काजल पठानिया ने 91.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और 91 प्रतिशत अंक लेकर सिमरन तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार स्कूल के 10 अन्य छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। ¨प्रसिपल दिनकर पराशर, गिरिधर शर्मा तथा प्रबंधक कवीश शर्मा ने सभी मेधावी विद्यार्थियों और मेहनती स्टाफ को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अनु बाला, सुरेश ¨सह, सुमन बाला, पंकज जोशी, नेहा और भावना उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी