वसंत पंचमी पर छात्रों ने प्रदर्शनी में बनाए मॉडल

तक्किषला स्कूल में वसंत पंचमी के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 03:39 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 04:54 PM (IST)
वसंत पंचमी पर छात्रों ने प्रदर्शनी में बनाए मॉडल
वसंत पंचमी पर छात्रों ने प्रदर्शनी में बनाए मॉडल

जेएनएन, होशियारपुर: तक्किषला स्कूल में वसंत पंचमी के अवसर पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने तैयार किए गए प्रत्येक राज्य की विशेषताओं को दर्शाते हुए मॉडल्स रखे गए। अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इन मॉडल्स को तैयार करवाने में टीचर्स ने भी छात्रों का विशेष सहयोग दिया। दिल्ली राज्य की झांकी बेहद खूबसूरत रही जहां वास्तुकला जैसे लाल किला, संसद भवन के साथ-साथ आधुनिक युग की तकनीक जैसे मैट्रो आदि का सुंदर चित्रण किया गया था। कश्मीर में शिकारा, डल झील व अन्य प्राकृतिक संसाधनों पर बल दिया गया। वहीं पंजाब व हरियाणा की झांकी में लोक संस्कारों को महत्व देते हुए उनके चित्रण किए गए। इसी प्रकार बिहार के बौद्ध गया। गुजरात के सोमनाथ मंदिर, पूर्वोत्तर से असम, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर व मेघालय आदि सभी राज्यों के मॉडल्स ने सभी का मन मोह लिया। अभिभावकों ने बच्चों की मेहनत व रचनात्मकता की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में हरमन सिंह, पल्लवी, भूमिका, अर्चिता, दिलजीत, प्रेरणा, सुखमीत, हर्षविंदर, हर्ष, यश, सचिन, अमृतप्रीत, नितिन, गुरलीन कौर, गरिमा, हरमनप्रीत कौर, विश्मिता, गुनताशदीप, दिवेश व अमीक आदि ने विशेष योगदान दिया। सचिन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल, शिवांश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा से सबको प्रभावित किया। वहीं अनामिका ने सिख वेशभूषा में अपनी छवि स्थापित की। प्रिसिपल शालिनी राजपूत ने बच्चों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी