पीएमएसएस के तहत मिली एससी विद्यार्थियों को बड़ी राहत

होशियारपुर भाजपा के जिला महासचिव एडवोकेट डीएस बागी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 04:06 PM (IST)
पीएमएसएस के तहत मिली एससी विद्यार्थियों को बड़ी राहत
पीएमएसएस के तहत मिली एससी विद्यार्थियों को बड़ी राहत

जेएनएन, होशियारपुर

भाजपा के जिला महासचिव एडवोकेट डीएस बागी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम (पीएमएसएस) के हकदार एससी विद्यार्थियों को दाखिले में आ रही समस्या का राष्ट्रीय स्तर पर समाधान केंद्र सरकार से करवाने पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एडवोकेट डीएस बागी ने कहा के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का पैसा सरकार की ओर से भेजे जाने के बावजूद भी कुछ राज्य सरकारें कॉलजों को नहीं देती थी और कई राज्य तो ऐसे हैं, जिन्होंने तीन-तीन साल से पैसे नहीं दिए थे। इस पर प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों ने इस वर्ष दाखिले के बारे में आश्वासन देने से मना कर दिया था। उन्होंने बताया कि प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के इस निर्णय के विरोध में कड़ा संज्ञान लेते हुए विजय सांपला ने इस विषय में केंद्रीय अधिकारी व संबंधित मंत्रालय से बात कर इस बारे में एक नोटिफिकेशन राज्य सरकारों को जारी कराया। इससे एस विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के तहत राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करें कि जो भी विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत दाखिला लेने के योग्य हैं, उन्हें सभी शैक्षणिक संस्थाएं खास कर प्राइवेट संस्थाएं बिना फीस लिए एडमीशन दें। इस नोटिफिकेशन में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि एडमिशन देने वाली शैक्षणिक संस्थाएं अगर जरूरी समझती हैं, तो बच्चों से लिखित आश्वासन ले सकती हैं कि जब केंद्र सरकार उन विद्यार्थियों के अकाउंट में पैसा डाल देगा, तो वह एकदम शैक्षणिक संस्थाओं को इसे सौंप दें।

इस अवसर पर अवतार ¨सह सीकरी, दिलबाग ¨सह सिद्धू, शाम लाल ¨सगड़ीवाल, एसएम सिद्धू, न¨रदर कौर, अश्विनी कुमार, हरमेश कुमार, जो¨गदर ¨सह, सुख¨वदर खुनखुन, रिक्की ¨सगड़ीवाल, हनी कुमार, ज्योति कुमार जहानखेलां, बलराम राजू, रवि रहीमपुर, रवि पालदी, शम्मी सलेरन, हरिओम पुरहीरां, राज कुमार, ज¨तदर माइकल, ऋत्विक सिद्धू, ¨पटू, राजीव, बिल्ला, सन्नी, विजय, अब्दुल, बल¨जदर पाल, राकेश कुमार, वंश पाल, सारंग पाल, अंकुश कौंडल आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी