दो दिवसीय छिज मेला 13 व 14 को

कंडी क्षेत्र के कस्बा तलवाड़ा के करीबी गांव टोहलु व लोअर टोहलु गांवों का प्रसिद्ध दो दिवसीय छिज मेला 13 व 14 सितंबर को बस अड्डा अम्बी के करीब लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 04:48 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 04:48 PM (IST)
दो दिवसीय छिज मेला 13 व 14 को
दो दिवसीय छिज मेला 13 व 14 को

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : कंडी क्षेत्र के कस्बा तलवाड़ा के करीबी गांव टोहलु व लोअर टोहलु गांवों का प्रसिद्ध दो दिवसीय छिज मेला 13 व 14 सितंबर को बस अड्डा अम्बी के करीब लगाया जाएगा। यह जानकारी सरपंच कैप्टन सुरेश कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रवीन कुमार व रमन कौल आदि ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर प्रदेशों से विख्यात पहलवान हिस्सा लेंगे। वार्षिक दंगल के लिए बड़ी व छोटी रुमाली माली के लिए इनामी राशि की घोषणा मौके पर ही की जाएगी। इससे पूर्व प्रस्तावित छिज मेले के लिए चल रही तैयारियों पर चितन के लिए बैठक की गई। इसमें सरपंच कैप्टन सुरेश कुमार, रविन्द्र कुमार, परवीन कुमार, दीपक शर्मा, गुरबचन सिंह, बहादुर सिंह, यशपाल शर्मा, बलविदर सिंह, प्रकाश चन्द व रमन कौल आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी