तृप्ता देवी का नगर पंचायत के आगे धरना जारी

नगर पंचायत तलवाड़ा में स्वछ भारत मिशन के तहत सीएफ के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी तृप्ता देवी का नगर पंचायत तलवाड़ा के समक्ष धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 11:34 PM (IST)
तृप्ता देवी का नगर पंचायत के आगे धरना जारी
तृप्ता देवी का नगर पंचायत के आगे धरना जारी

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : नगर पंचायत तलवाड़ा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीएफ के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी तृप्ता देवी का नगर पंचायत तलवाड़ा के समक्ष धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। तृप्ता देवी को उसके विभाग के द्वारा उसे सात सितंबर को उसे उसके पद से मुक्त भी कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी वह नगर पंचायत तलवाड़ा के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने में जुटी हुई हैं। सीएफ तृप्ता देवी ने बताया हैं कि पहले तो उस की बदली तलवाड़ा से दसूहा की हुई थी। इसके पश्चात उसके विभाग के द्वारा उसे पद मुक्त भी कर दिया गया।

सोमवार को विभाग में कार्यरत एक अधिकारी के द्वारा उसके वाट्सएप नंबर पर मैसेज आया कि उनके द्वारा उसकी विभाग में से उसकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से वापस लेकर उसके पद मुक्त कर दिया गया है। हालांकि इसके बावजूद भी वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम करने वाली महिला कर्मचारी सीएफ तृप्ता देवी बुधवार को भी धरने पर डटी ही रही। इस दौरान ऊषा किरण सूरी ने भी मांग की है नगर पंचायत तलवाड़ा के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रही तृप्ता देवी को जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक वह धरना-प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी