शहीद रमन सिंह को किया नमन

दातारपुर शहीद कौम और राष्ट्र के बेशकीमती हीरे होते हैं। उन्हीं की बदौलत देशवासी चैन की जिदगी व्यतीत करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 03:44 PM (IST)
शहीद रमन सिंह को किया नमन
शहीद रमन सिंह को किया नमन

संवाद सहयोगी, दातारपुर: शहीद कौम और राष्ट्र के बेशकीमती हीरे होते हैं। उन्हीं की बदौलत देशवासी चैन की जिदगी व्यतीत करते हैं। यह बातें मंगलवार को गांव देपुर में दो साल पहले कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा पर पेट्रोलिग करते हुए शहीद हुए रमन सिंह की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि भेंट करते हुए समाजसेवी बालकृष्ण शास्त्री ने कहीं। उन्होंने कहा देपुर का स्वतंत्रता संग्राम में गौरवशाली इतिहास रहा है। कई नौजवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पीया है। इस अवसर पर शहीद के पिता बहादुर सिंह, बचना राम, बिल्ला, अश्वनी कुमार तथा अन्य ने भी शहीद को नमन किया।

chat bot
आपका साथी