पिस्तौल के बल पर सेलसमैन से छीने 24 हजार

होशियारपुर थाना चब्बेवाल पुलिस ने शनिवार को गैस एजेंसी में बतौर सेलसमैन काम करने वाले एक कारिदे से पिस्तौल के बल पर बैग में रखे 24 हजार व मोबाइल सहित छीनकर फरार होने के मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 09:55 PM (IST)
पिस्तौल के बल पर सेलसमैन से छीने 24 हजार
पिस्तौल के बल पर सेलसमैन से छीने 24 हजार

संवाद सहयोगी, होशियारपुर: थाना चब्बेवाल पुलिस ने शनिवार को गैस एजेंसी में बतौर सेलसमैन काम करने वाले एक कारिदे से पिस्तौल के बल पर बैग में रखे 24 हजार व मोबाइल सहित छीनकर फरार होने के मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआइ चतविद्र सिंह को दिए बयान में बलप्रीत निवासी महिमदोंवाल ने बताया कि वह सुशील गैस एजेंसी चब्बेवाल में सेलसमैन के रूप में काम करता है। शनिवार शाम पांच बजे वह काम समाप्त करके एजेंसी की गाड़ी खड़ी कर फोन पर बात कर रहा था कि उसी समय एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और पिस्तौल दिखाकर कहने लगे कि जो कुछ है, निकाल दे। नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद उनसे उन युवकों को बैग दे दिया, जिसमें 24 हजार रुपए और एक मोबाइल था। तीनों लुटेरे बैग लेकर हरियांवेला की तरफ मोटर साइकिल लेकर चले गए। पुलिस ने बलप्रीत के बयान पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी