महंगाई के खिलाफ किसान हुए उग्र

किसान मजदूर हितकारी सभा के वर्करों की बैठक संस्था के जनरल सचिव ओंकार सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 01:35 AM (IST)
महंगाई के खिलाफ किसान हुए उग्र
महंगाई के खिलाफ किसान हुए उग्र

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : किसान मजदूर हितकारी सभा के वर्करों की बैठक संस्था के जनरल सचिव ओंकार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर महिदर सिंह, निर्मल सिंह, छन्नी नंद सिंह व एसडीओ हरदित्त सिंह आदि शामिल हुए। बैठक दौरान वर्करों ने केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीम में 150 रुपये के इजाफा करके 900 रुपये का कर दिया है, पंजाब सरकार ने बिजली महंगी करके मेहनतकश लोगों करके लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि पहले से ही महंगाई का बोझ झेल रहे लोगों पर सरकार लगातार जुल्म कर रही है। वर्करों ने केंद्र की बीजीपी व पंजाब की कांग्रेस सरकार की लोग मारू नीतियों खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस मौके पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पहले से ही सब्सिडी के नाम पर लूट हो रही है। अगर गैस सिलेंडर व अन्य महंगाई को कम न किया गया तो संस्था पंजाब स्तर पर लोक भलाई संस्थाओँ को लेकर लेकर सरकारों के विरुद्ध संघर्ष शुरु करेगी। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस अवसर पर सरप्रस्त बाबा महिदर सिंह, तरसेम लाल, गुरमीत कौर, राम चंद, सतनाम सिंह, नवजोत सिंह, जोगिदंर सिंह, राजिदर सिंह, राज कुमारी, मलकीत कौर, सुनीता शर्मा, कौशल्या देवी, कमलेश कुमारी, कृष्णा देवी, तान्या कुमारी, नीलम रानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी