कांग्रेस का चन्नी पर खेला दाव उल्टा पड़ने लगा : सरबजोत साबी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे के घर से ईडी की तरफ से चार करोड़ रुपये बरामद करने के साथ यह साबित हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 10:44 PM (IST)
कांग्रेस का चन्नी पर खेला दाव उल्टा पड़ने लगा : सरबजोत साबी
कांग्रेस का चन्नी पर खेला दाव उल्टा पड़ने लगा : सरबजोत साबी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां

कांग्रेस की तरफ से बताए जा रहे आम घर के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे के घर से ईडी की तरफ से चार करोड़ रुपये बरामद करने के साथ यह साबित हो गया है कि चन्नी आम नहीं बल्कि प्रदेश के खास परिवारों में से एक हैं और उनको पंजाब के लोगों को बताना चाहिए कि भांजे के पास चार करोड़ रुपये कहां से आए। उक्त विचार विधान सभा हलका मुकेरियां से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सरबजोत सिंह साबी की तरफ से हलके के गांव पंडोरी भक्त में मीटिग को संबोधन करते हुए किया गया। उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच सालों दौरान कांग्रेस की सरकार कुछ भी करने में नाकाम रही है और जब सरकार के जाने का समय आया तब कुछ दिनों के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री इस करके बनाया गया जिससे प्रदेश के एससी भाईचारे के साथ संबंधित वोटें कांग्रेस ले सके लेकिन राज्य के लोग कांग्रेस के इस झांसे में नहीं आएंगे। सरबजोत साबी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर पंजाब निवासियों की वोटें प्राप्त करने का जो दांव खेला गया था वह अब उल्टा पड़ने लग पड़ा है। सूबे के लोग कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं करेंगे। सरबजोत साबी ने कहा कि कांग्रेस की तरह ही आम आदमी पार्टी भी सूबे के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है और भगवंत मान को इस पार्टी की तरफ से सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करना दिखाता है कि आप की हाई कमान पंजाब के भविष्य को खराब करना चाहती है। इस मौके रणवीर सिंह, बिदू ठाकुर, जगजीत सिंह, सौदागर सिंह, किशनपाल सिंह बिट्टू, हरदयाल सिंह, बलविदर सिंह, सरपंच गोपाल सिंह, ध्यान सिंह, अश्वनी कुमार, प्रमोद सिंह, विकास सिंह, रछपाल सिंह, सतपाल, दीवान चंद, गुरदयाल सिंह, मनी लाल, चरन सिंह, कपूर चंद, करतार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी