महिलाओं को मत की बताई शक्ति

होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम मेजर अमित सरीन द्वारा गठित स्वीप टीम के सदस्य 1504 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर चुके हैं। इनमें से 129 ऐसे दिव्यांग मतदाता है जो देख नहीं सकते 99 सुन नहीं सकते तथा 768 चलने फिरने में असमर्थ हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:05 PM (IST)
महिलाओं को मत की बताई शक्ति
महिलाओं को मत की बताई शक्ति

जेएनएन, होशियारपुर : होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम मेजर अमित सरीन द्वारा गठित स्वीप टीम के सदस्य 1504 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर चुके हैं। इनमें से 129 ऐसे दिव्यांग मतदाता है जो देख नहीं सकते, 99 सुन नहीं सकते तथा 768 चलने फिरने में असमर्थ हैं। इनमें 307 के करीब वह दिव्यांग मतदाता है जिन्होंने वोट सामान्य मतदाता के तौर पर बनवाई थी पर उसके बाद वह किसी दुर्घटना का शिकार होकर दिव्यांग हो गए। अब उनके वोट भी दिव्यांग की श्रेणी में लाए गए। स्वीप टीम के सदस्य चंद्र प्रकाश सैनी, प्रिसिपल अमनदीप शर्मा, लेक्चरर हरविदर सिंह, लेक्चरर हरशिदर, लेक्चरर संदीप सूद, मनदीप सिंह, सपना सूद तथा पूनम देवी ने अलग-अलग स्कूलों में तथा गांवों में जाकर इनको मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में सरकारी हाई स्कूल आदमबाल में सपना सूद ने स्कूली बच्चों तथा महिला अध्यापकों को कहा कि महिला शक्ति को मतदान में भाग लेने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। स्कूल प्रमुख श्रुति शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए स्वीप टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी