हरमिलन कौर ने स्वर्ण पदक जीत चमकाया नाम, सम्मान

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर की छात्रा रह चुकी हरमिलन कौर बैंस ने एथलेटिक्स में नया रिकार्ड बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:09 PM (IST)
हरमिलन कौर ने स्वर्ण पदक जीत चमकाया नाम, सम्मान
हरमिलन कौर ने स्वर्ण पदक जीत चमकाया नाम, सम्मान

जागरण टीम, माहिलपुर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर की छात्रा रह चुकी हरमिलन कौर बैंस ने एथलेटिक्स में नया रिकार्ड बनाया। इससे उसने अभिभावकों और संस्था रा नाम रोशन किया है। छात्रा हरमिलन कौर बैंस ने वारंगल (तेलंगाना) में हुई राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 800 मीटर और 1500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीते और नेशनल रिकार्ड अपने नाम किया। हरमिलन ने 800 मीटर रेस 2.03.82 मिनट और 1500 मीटर की रेस 4.05.39 मिनट में पूरी कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही हरमिलन ने 2002 में बुसान एशियाई खेलों की 1500 मीटर प्रतियोगिता में भारत की सुनीता रानी का 4.06.03 मिनट और 800 मीटर में केएम बीनामोल का 2.04.17 मिनट का रिकार्ड तोड़ा है। सेंट सोल्जर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सीबीएसई नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर हरमिलन को अभिभावकों ओर माहिलपुर स्कूल की प्रिसिपल सुखजिदर के साथ सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि हरमिलन बैंस 2016 में सेंट सोल्जर स्कूल माहिलपुर की 12वीं की छात्रा रह चुकी है। उन्होंने सभी छात्रों को हरमिलन से प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने के लिए सख्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हरमिलन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि हरमिलन कौर बैंस के माता-पिता भी जाने-माने एथलीट रह चुके हैं। उनकी मां माधुरी सक्सेना ने 2002 एशियाई खेलों में 800 मीटर रेस में रजत पदक जीता था और पिता अमनदीप बैंस भी दक्षिण एशियाई खेलों में 1500 मीटर रेस में देश के लिए पदक जीत चुके हैं।

chat bot
आपका साथी