संजीवनी हीलिग ह‌र्ब्स से इम्यूनिटी बूस्ट करेगा सोनालिका

शहर के पर्यावरण की संभाल के लिए लंबे समय से कार्य कर रहे सोनालिका उद्योग समूह ने कोविड 19 के ²ष्टि गत किए गए अनेक सामाजिक कार्यों की श्रृंख्ला आगे बढ़ाते हुए एक और कदम उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:36 PM (IST)
संजीवनी हीलिग ह‌र्ब्स से इम्यूनिटी बूस्ट करेगा सोनालिका
संजीवनी हीलिग ह‌र्ब्स से इम्यूनिटी बूस्ट करेगा सोनालिका

जेएनएन, होशियारपुर : शहर के पर्यावरण की संभाल के लिए लंबे समय से कार्य कर रहे सोनालिका उद्योग समूह ने कोविड 19 के ²ष्टि गत किए गए अनेक सामाजिक कार्यों की श्रृंख्ला आगे बढ़ाते हुए एक और कदम उठाया है। लोगों की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए सोनालिका ने संजीवनी हीलिग ह‌र्ब्स सीएसआर प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है। इसके तहत शहर की अलग-अलग कॉलोनियों के घरों में औषधीय पौधे लगाने की मुहिम शुरू करने जा रही है। सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन तथा पंजाब प्लांनिग कमिशन के वाइस चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री रैंक) अमृत सागर मित्तल एवं प्रबंध निदेशक दीपक मित्तल के दिशा-निर्देशानुसार तहत लोगों को निश्शुल्क औषधीय पौधे वितरित किए जाएंगे। इसी संदर्भ में फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए एक बैठक श्री सिद्धिविनायक पार्क ग्रीन वैली होशियारपुर में की गई।

बैठक में लिए गए निर्णय के संबंधित जानकारी देते हुए सोनालिका उद्योग समूह के सीएसआर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं संजीवनी हीलिग ह‌र्ब्स प्रोजेक्ट इंचार्ज नीरज मनोचा ने प्रोजेक्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं कहा कि सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल का सपना है कि हर शहरवासी स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन व्यतीत करें। ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसायटी (दसूहा रोड) के अध्यक्ष भरत गंडोत्रा एवं उपाध्यक्ष रजनीश गुलियानी ने सोनालिका उद्योग समूह प्रबंधन के आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि सोनालिका का यह अभियान बेहद सराहनीय है, क्योंकि यह समय की भरपूर मांग है। उन्होंने आश्वासन दिया की वह सोनालिका के इस अभियान को अवश्य सफल बनाने में पूरा सहयोग देंगे और पहले की तरह ही पौधों की संभाल करेंगे। इसी श्रृंख्ला के तहत पांच अगस्त को दसूहा रोड पर स्थित ग्रीन वैली में औषधीय पौधे (तुलसी, अश्वगंधा, शतावरी, एलोवेरा, भूमि आंवला एवं गिलोय) वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में पांच गमलों का प्रबंध करें। इन में उनके इच्छा अनुसार पौधे लगाए जा सकें। आइलवएचएसपी, क्लीन एंड ग्रीन के अलावा कोविड-19 के बाद भी कई समाज कल्याण के कार्यो से अपनी अलग पहचान बना चुका है। क्लीन एंड ग्रीन प्रोग्राम के तहत ग्रीन वैली के लोगों ने पहले भी पर्यावरण की संभाल के लिए कई लाजवाब कार्य किए हैं। ग्रीन वैली में ऐसा कोई घर नहीं है जिसके आसपास कोई पौधा ना हो, लेकिन औषधीय पौधों की अपने ही महत्व है। इसी को देखते हुए इस बार औषधीय पौधे वितरित किए जा रहे हैं। इस बैठक में ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसायटी के उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, लेक्चरार संदीप कुमार सूद, चेयरमैन सतीश गोयल, सूर्य एनक्लेव के अध्यक्ष अमित बंसल, दीपक कतना, सचिव अरविद धीमान, प्रकाश बंसल, कपिल गुप्ता, संजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी