कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को दी विदाई पार्टी

श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से पुरहीरां में चलाए जा रहे मुफ्त सिलाई सेंटर एवम ब्यूटीपार्लर सिखलाई सेंटर में छात्राओं को विदायगी पार्टी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 01:41 AM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 01:41 AM (IST)
कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को दी विदाई पार्टी
कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को दी विदाई पार्टी

जेएनएन, होशियारपुर : श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से पुरहीरां में चलाए जा रहे मुफ्त सिलाई सेंटर एवम ब्यूटीपार्लर सिखलाई सेंटर में छात्राओं को विदायगी पार्टी दी गई। जिसमें सिलाई सेंटर की लड़कियों ने अपने हाथों से तैयार की हुई ड्रेएस डालकर रैंप वॉक में अपना जलवा दिखाया। ब्यूटीपार्लर सिखलाई सेंटर की लड़कियों ने हेयर स्टॉइल और मेकअप से सब को आकर्षित किया। जिसमें जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर मुकेश गौतम विशेष रूप से उपस्थित हुए। संस्था के डायरेक्टर निपुण शर्मा ने बताया कि लक्ष्य के प्रति समर्पित इंसान के लिए विफलता जैसी कोई चीज नहीं होती। अगर एक दिन में आप सौ बार गिरते हैं तो इसका मतलब हुआ कि आपको सौ सबक मिल गए। सोसायटी कि चीफ आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया कि अगले ग्रुप के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है इच्छुक लड़कियां अपना नाम लिखवा सकती हैं। कोर्स करने वाले सभी शिक्षार्थियों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त आइएसओ प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर रजिदर कौर, छविल अख्तर, गुरप्रीत कौर, मनजीत कौर, ज्योति शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी